• img-fluid

    इन तरीकों से करेंगे काम तो हर राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे?

  • August 02, 2021

    डेस्क: ज्‍योतिष (Astrology) में सभी राशियों (Zodiac Sign) का स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य बताने के साथ-साथ हर क्षेत्र में तरक्‍की करने के उपाय (Remedies) और तरीके भी बताए गए हैं. ये उपाय और तरीके जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति और उसके स्‍वभाव आदि का विश्‍लेषण करके बताए गए हैं. चूंकि हर व्‍यक्ति धनवान बनना चाहता है, अपने और अपने परिवार के लिए सारी सुख-सुविधाएं जुटाना चाहता है. आज हम सभी राशियों के लिए सुझाए गए पैसे कमाने के ऐसे ही तरीकों (Money Making Way) के बारे में जानेंगे.

    मेष (Aries) : इस राशि के लोग स्‍वतंत्र जीवन जीना पसंद करते हैं. इनके लिए एक जैसे ढर्रे पर चलने वाली नौकरी करने की बजाय व्‍यापार करना या किसी स्‍टार्ट-अप में काम करना अच्‍छा होता है. इन लोगों में जोखिम लेने का साहस होता है, जो ऐसे क्षेत्र में काम करने के लिए जरूरी है.

    वृषभ (Taurus) : आप अपने काम और उत्‍साह को मिलने वाली सैलरी से आंकते हैं. ऐसे में समय-समय पर अपने लिए प्रमोशन-इंक्रीमेंट की मांग करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा. चूंकि आप एक ही काम करते हुए जल्‍दी बोर हो जाते हैं. लिहाजा नई जॉब खोजना या काम में परिवर्तन करना भी आपके लिए कारगर होगा.


    मिथुन (Gemini) : इस राशि के लोग नेटवर्किंग में अच्‍छे होते हैं. लिहाजा इसका उपयोग आप नौकरी-व्‍यापार के अलावा एक से ज्‍यादा तरीकों से पैसे कमाने में भी कर सकते हैं.

    कर्क (Cancer) : कर्क राशि के लोग ज्‍यादा सोशल नहीं हो पाते हैं. कह सकते हैं कि वर्क फ्रॉम होम कॉन्‍सेप्‍ट इनके लिए बहुत अच्‍छा है. ये लोग घर पर रहकर एक से ज्‍यादा कंपनियों के फ्रीलॉन्सिंग या कंसल्टिंग करके काफी पैसा कमा सकते हैं.

    सिंह (Leo) : इस राशि के लोग पैसे के मामले में पैदाइशी किस्‍मत वाले होते हैं. इनके लिए अमीर होना बड़ी बता नहीं है. इनमें लीडरशिप क्षमता अच्‍छी होती है इसलिए एक साथ कई कारोबार अच्‍छे से चला लेते हैं.

    कन्या (Virgo) : ऐसे लोग ज्‍यादा पैसे कमाने की बजाय जितने पैसे मिल रहे हैं, उसमें आय-व्‍यय का संतुलन बनाने में ज्‍यादा भरोसा करते हैं. इस राशि के जातक पैसे का बुद्धिमानी से निवेश करते हैं और रिटायरमेंट के बाद के लिए भी अच्‍छा इंतजाम कर लेते हैं.


    तुला (Libra) : इस राशि के लोग सबके साथ मिलकर खुशी से काम करना पसंद करते हैं. उनकी यह क्‍वालिटी उन्‍हें नए और अहम रोल निभाने के लिए परफेक्‍ट बनाती है. जाहिर है यह प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी लेकर आएगी.

    वृश्चिक (Scorpio) : ये लोग सेल्‍फ-मोटिवेटेड होते हैं, जो उन्‍हें काम में बेहतरी लाने के लिए और नए मौकों को खोजकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. जाहिर है इसके जरिए वे खासा पैसा भी कमा सकते हैं.

    धनु (Sagittarius) : ये लोग मीटिंग, प्रजेंटेशन में अच्‍छे होते हैं. लिहाजा इन्‍हें ऐसे रोल चुनने चाहिए जिसमें क्‍लाइंट्स से मिलना शामिल हो. ये क्‍लाइंट्स से अच्‍छे ऑर्डर ला सकते हैं.

    मकर (Capricorn) : ये लोग बेहद महत्‍वाकांक्षी और करियर ओरिएंटेड होते हैं. लिहाजा एंटरप्रिन्‍योरशिप इनके लिए शानदार करियर साबित हो सकता है. ख्‍याल रखें कि अपनी मेहनत और ऊर्जा गलत दिशा में न लगे.

    कुंभ (Aquarius) : यदि टीम के कमजोर सदस्‍यों को साथ लेकर चलें तो बहुत अच्‍छे लीडर साबित हो सकते हैं.

    मीन (Pisces) : आप टैलेंटेड हैं लेकिन उसे सबके सामने लाने के लिए आपको ही मेहनत करनी होगी. जैसे ही आप यह काम कर लेंगे, प्रमोशन पक्‍का है.

    Share:

    मुख्य न्यायाधीश ने कृष्णा नदी मामले पर सुनवाई नहीं करने की ओर संकेत दिया

    Mon Aug 2 , 2021
    नई दिल्ली । मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) एनवी रमन्ना (NV Ramanna) ने सोमवार को संकेत दिया (Hints) कि वह आंध्र प्रदेश सरकार की उस याचिका (Petition) पर सुनवाई नहीं करेंगे (Not hearing), जिसमें आरोप लगाया गया है कि तेलंगाना सरकार ने उसे पीने और सिंचाई के लिए पानी के उसके हिस्से से वंचित कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved