img-fluid

1 लाख से अधिक निकाले तो आएंगे निगरानी टीम की नजर में

May 01, 2024

  • 14 प्रत्याशियों को दी ट्रेनिंग…व्यय लेखा रजिस्टर भरने के तरीके सिखाए

इंदौर। नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद 14 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं। 29 अप्रैल को देर शाम चिह्न प्रदान किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कल 14 प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और जरूरी नियमों की जानकारी दी। बैंक के संदेहास्पद लेन-देन के साथ अभ्यर्थी के रिश्तेदारों के खातों की निगरानी भी की जाएगी।

14 प्रत्याशियों ने कल निर्वाचन कार्यालय में व्यय लेखा से संंबंधित जानकारियों के साथ चुनाव के दौरान जरूरी दिशानिर्देशों के पालन की जानकारी ली। कई प्रत्याशी पहली बार चुनाव लडऩे के लिए मैदान में हैं। वहीं भाजपा व बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। इन्हें नियमों की जानकारी दी गई। 1 लाख से अधिक की रकम निकाले जाने पर व्यय लेखा दल की निगरानी में आने और दस लाख से अधिक की राशि खाते में नकद जमा या निकालने पर निर्वाचन की टीम को जवाब देना होगा।

जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को साफ कर दिया है कि व्यय लेखा रजिस्टर में हर दिन के खर्च की जानकारी भरना होगी व तीन बार रजिस्टर व्यय लेखा विभाग में पेश करना होगा। पिछलेे दो महीनों में किसी खाते में यदि राशि जमा कराने या निकालने के कोई ट्रांजेक्शन नजर नहीं आते हैं और अचानक ही एक लाख से अधिक की राशि डाली या निकाली जाती है तो असामान्य एवं संदेहजनक निकासी मानी जाएगी और उस प्रत्याशी को जवाब देना होगा।

Share:

'पीएम मोदी के बताए रास्ते पर चलूंगी' Anupama फेम रूपाली गांगुली ने BJP का थामा दामन

Wed May 1 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के बीच ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम टेलीविजन (TV) एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। रुपाली के साथ ही फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी ने भी राजनीति में एंट्री मार ली है। दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved