• img-fluid

    काशी विश्‍वनाथ के दर्शन करना है तो पहले कोविड जांच कराना होगा

  • April 15, 2021

    वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर (Vishwanath temple and Annapurna temple) में आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए संक्रमित न पाए जाने की तीन दिन पहले की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना (RT PCR investigation report) अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश विदेश से आने वाले लोगों से अपील है कि बहुत आवश्यक न हो तो वाराणसी न आएं।

    उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।‘ उन्होंने कहा कि मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

    योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। गौरतलब है कि योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कुछ अधिकारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद मंगलवार को खुद को पृथकवास में कर लिया था। आज योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

    Share:

    PM Modi ने कहा- वैक्सीन की पर्याप्‍त उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों और कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Campaign) के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) के राज्यपालों व उपराज्यपालों (Governors and Lt. Governors) से संवाद किया तथा उन्हें इस लड़ाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved