img-fluid

Immunity को मजबूत करना चाहतें हैं तो इन 5 चीजों का सेवन होगा फायदेमंद

June 01, 2021

कोरोनावायरस(coronavirus) की दूसरी लहर पहले से अधिक खतरनाक साबित हो रही है। रोजाना लाखों लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जहां स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को लगातार सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रहा है, तो वहीं घर में रहकर लोग अपनी इम्युनिटी (Immunity) यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं।

कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका सुबह-सुबह खाली पेट सेवन करने से इम्युनिटी तो बूस्ट होती ही है, साथ ही कई तरह की गंभीर बीमारियों से भी बचा सकता है।

-लहसुन:
लहसुन में मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर लेवल, दिल से जुड़ी समस्याओं के साथ ही फेफड़ों से संबंधित बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल (anti-bacterial) और एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी हैं। ऐसे में रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन (garlic) का सेवन करना चाहिए।



-आंवला:
आंवला (Gooseberry) बालों, त्वचा के साथ-साथ शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत बनाने में कारगर है। ऐसे में आप आंवले को गर्म पानी में कद्दूकस करके सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण (Anti-oxidant properties) शरीर की चयापचय क्रिया को दुरुस्त रखते हैं।

-शहद:
शहद (Honey) वजन घटाने के साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। ऐसे में सुबह खाली पेट पानी के साथ एक चम्मच शहद का सेवन करना चाहिए। स्वाद बढ़ाने के लिए आप पानी में नींबू भी निचोड़ सकते हैं।

-बादाम:
बादाम(almond) शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की मात्रा को कम कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। यह मधुमेह की बीमारी के साथ तनाव और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी रोकता है। बादाम में मौजूद फाइबर त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में रोजाना सुबह खाली पेट भीगे हुए बादामों का सेवन करना चाहिए।

-किशमिश:
किशमिश (Raisins) को भिगोकर खाना बेहद ही फायदेमंद होता है। यह थकान, कमजोरी, एनीमिया, एसिडिटी आदि को दूर करने में मदद करता है। यह हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। ऐसे में रोजाना सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश का सेवन करना चाहिए।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। अगर आप पहले किसी बीमारी से ग्रसित है तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

पहलवान सुशील कुमार का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

Tue Jun 1 , 2021
  नई दिल्ली । ओलंपिक (olympics) में भारत (India) के लिए पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सुशील कुमार का शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड (arms license suspended) किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस का कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved