• img-fluid

    लंबे समय तक जंवा रहना चाहती हैं तो ऐस रखें अपनी स्किन का ध्‍यान

  • November 03, 2024

    स्किन केयर के साथ एक सिंपल फंडा यह काम करता है कि इसकी केयर जितनी कम उम्र से शुरू कर दी जाए उतना अच्छा होता है। अक्सर जवानी के दिनों में लड़कियां स्किन को लेकर कोई समस्या फेस नहीं करती तो लापरवाह हो जाती हैं। ये लापरवाही उम्र बढ़ने के साथ उनके चेहरे पर दिखायी पड़ने लगती है। इसलिए लंबे समय तक स्किन प्रॉब्लम्स न हों इसके लिए जरूरी है कि शुरू से ही बेसिक चीजों का ध्यान रखा जाए।

    CTM प्रक्रिया को न करें इग्नोर –
    स्किन केयर की पहली सीढ़ी क्लिजिंग, टोनिंग,मॉइश्चराइजिंग (Toning, Moisturizing) के बारे में जानते तो सभी हैं लेकिन अक्सर इसे इग्नोर कर देते हैं। अगर आप लंबे समय तक अपनी स्किन को यंग और ग्लोइंग रखना चाहती हैं तो यह रूटीन कभी स्किप न करें। इसके अलावा भी कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखें।

    रात को सोने से पहले मेकअप पूरी तरह हटा दें। चेहरा धोने यानी क्लीन करने के बाद टोनर लगाएं और मॉइश्चराइजर से उसे नरिसमेंट दें। उम्र के हिसाब से कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) का प्रयोग करें। हर उम्र की स्किन की जरूरतें अलग होती हैं।



    जो भोजन अंदर जाता है वही स्किन पर नजर आता है –
    स्किन केयर की बात करते वक्त कॉस्मेटिक के अलावा और भी बातें ध्यान देने वाली हैं। जैसे आप जैसा खाते हैं, वैसा ही आपकी स्किन पर दिखता है। तला-भुना, जंक फूड, कोल्ड-ड्रिंक, प्रॉसेस्ड फूड जितना ज्यादा खाएंगे स्किन उतनी ही खराब होगी। इसकी जगह फल, सब्जियां, नारियल पानी, सूप, जूस वगैरह आपकी स्किन को निखारेगा।

    इसी तरह दिन में आठ से दस ग्लास पानी पीना, विटानिस सी और ई के सप्लीमेंट लेना, दिन में हमेशा सन्सक्रीन लगाना, चेहरे और बालों को साफ रखना कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका ध्यान हमेशा रखिए।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    आप भी चाहते हैं वजन घटाना, ये Food कॉम्बिनेशन हो सकता है मददगार

    Sun Nov 3 , 2024
      तेजी से वजन कम करने के लिए प्रोटीन डाइट के बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन सिर्फ प्रोटीन डाइट से वजन कम करना आसान नहीं होता है। वजन घटाने (Weight Loss ) के लिए डाइट और एक्सरसाइज दोनों जरूरी हैं।वेट लॉस जर्नी एक लंबा प्रॉसेस है, जिसमें स्टेप बाय स्टेप बढ़ना और छोटी-छोटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved