• img-fluid

    अर्थराइटिस की बीमारी रहना चाहते हैं दूर, तो इस एक चीज का ज्‍यादा सेवन होगा बेहद लाभकारी

  • April 06, 2022

    नई दिल्ली. अर्थराइटिस हड्डियों(Arthritis Bones) में होने वाली एक समस्या है. इसका सामना ज्यादातर बुजुर्गों को करना पड़ता है. अर्थराइटिस होने पर एक या दोनों ही घुटनों में सूजन आ सकती है. अर्थराइटिस का मुख्य लक्षण घुटनों में दर्द और अकड़न है. उम्र के साथ यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आमतौर पर मरीजों (patients) को दो तरह के अर्थराइटिस का सामना करना पड़ता है- ऑस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड अर्थराइटिस.

    अर्थराइटिस की समस्या होने पर व्यक्ति को चलते-फिरते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा बैठने और खड़े होने पर दिक्कत होती है. माना जाता है कि अर्थराइटिस के दर्द से छुटकारा पाने के लिए चाय काफी मदद कर सकती है. दुनियाभर के सभी देशों में चाय का सेवन किया जाता है. हालांकि इसे बनाने का सबका अपना अलग तरीका होता है. चाय में कई ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो हमारे इम्यून सिस्टम (immune system) को प्रभावित करती हैं.

    बता दें कि रूमेटाइड अर्थराइटिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जिसमें इम्यून सिस्टम शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है. इसकी वजह से शरीर के अंगों में बहुत ज्यादा सूजन पैदा हो जाती है जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन होने लगती है. अगर सूजन लंबे समय तक रहती है तो इससे जोड़ों को नुकसान भी पहुंच सकता है.

    चाहे गर्म हो या ठंडी, चाय में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है और घर पर बनने वाली चाय में तो कैलोरी, सोडियम, प्रिजर्वेटिव, स्वीटनर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन या फैट नहीं पाया जाता है.



    जब आप चाय की पत्तियों (tea leaves) को गर्म पानी मे डालते हैं तो खुशबू के माध्यम से चाय के फायदे आपके शरीर में जाते हैं. चाय की पत्तियों में पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सिडेंट शामिल होते हैं. रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या से आराम पहुंचाने के साथ ही चाय में मौजूद कैफीन की मात्रा से हार्ट संबंधित बीमारियों जैसे कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के खतरे से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

    चाय के सेवन से अर्थराइटिस की समस्या ठीक हो सकती है या नहीं इस पर और भी कई शोध किए गए हैं जिन्हें बीएमसी (BMC) में प्रकाशित किया गया. इस स्टडी में 2237 रूमेटाइड अर्थराइटिस के मरीजों का डाटा इकट्ठा किया गया. स्टडी में सभी लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा. जिसमें चाय का सेवन कभी-कभी करने वाले, रोजाना करने वाले और बहुत अधिक करने वाले लोग शामिल थे.

    स्टडी में पाया गया कि 57.3 परसेंट लोग कभी-कभार चाय पीने वाले थे जबकि 19.7 परसेंट लोग अत्यधिक मात्रा में चाय का सेवन करने वाले पाए गए. स्टडी में यह भी पाया गया कि कभी-कभी चाय पीने वालों की तुलना में अत्यधिक मात्रा में चाय का सेवन करने वाले लोगों में रूमेटाइड अर्थराइटिस का खतरा कम होता है. स्टडी के अंत में बताया गया कि अर्थराइटिस से होने वाली तकलीफ को चाय की मदद से कम किया जा सकता है. स्टडी में यह भी पाया गया कि जो लोग एक दिन में 2 कप से ज्यादा चाय का सेवन करते हैं उनमें रूमेटाइड अर्थराइटिस होने का खतरा कम होता है. जबकि कभी-कभी चाय का सेवन करने वालों में यह खतरा ज्यादा होता है.

    हालांकि इस बात के अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं कि चाय के सेवन से रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या ठीक हो सकती है. इस पर अभी भी चर्चाएं चल रही है.

    Share:

    नैनी जेल में 516 कैदी नवरात्रि का व्रत तो 450 रख रहे रोज़ा, जेल प्रशासन ने किए खास इंतजाम

    Wed Apr 6 , 2022
    प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास स्थित नैनी सेंट्रल जेल में बंद महिलाओं सहित कुल 516 कैदी नवरात्रि में नौ दिन का उपवास रख रहे हैं. वहीं करीब 450 कैदी रमजान के रोजे रख रहे हैं. जेल अधिकारियों ने इनके लिए खास इंतेजाम भी किए हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved