• img-fluid

    गर्मियों के मौसम में बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो लंच में जरूर खाएं ये चीजें

  • May 26, 2022

    नई दिल्‍ली। ब्रेकफास्ट (Breakfast) की तरह ही लंच भी हमारे दिन का एक महत्वपूर्ण मील होता है. अगर आप दिन में हेल्दी और टेस्टी लंच(Tasty Lunch) खाते हैं तो इसमें आपको दिन भर काम करने की एनर्जी मिलती है. आमतौर पर लोग दोपहर के मील में सब्जी रोटी और चावल लेना पसंद करते हैं, लेकिन सलाद को लंच की प्लेट से बाहर कर देते हैं. लेकिन यह वास्तव में आपके लिए बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में हम यहां आपको लंच में सलाद लेने के कुछ फायदों के बारे में बताएंगे.

    लंच में सलाद खाने के फायदे
    पर्याप्त फाइबर
    सलाद में कई तरह के मिनरल्स विटामिंस और फाइबर (Vitamins and Fiber) होते हैं जो आपके शरीर के लिए लाभदायक होते हैं जिससे पाचन तंत्र (Digestive System) को अच्छी तरीके से काम करने में मदद मिलती है.

    वजन मेंटेन
    सलाद को मील में शामिल करने से शरीर में फाइबर (fiber) की अच्छी मात्रा प्राप्त होती है जिससे आप अधिक कैलोरी लेने से बच जाते हैं और आपको हेल्दी वजन मेंटेन करने में मदद भी मिलती है.

    आंखों के लिए
    सलाद में अगर आप पालक (spinach) या रेड लेटस को शामिल करते हैं तो इससे आपकी आंखों को लाभ मिलता है. इसमें विटामिन आदि कई पोषक तत्व (Nutrients) पाया जाता है. यह पोषक तत्व आपके शरीर के साथ-साथ आंखों को भी लाभ पहुंचाते हैं.



    सब्जियों के पोषक तत्व
    कई तरह की सब्जी जैसे प्याज, टमाटर, खीरा, मूली आदि को सलाद में खाने से आपको कई तरह के मिनरल्स मिलते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं.

    पाचन तंत्र के लिए लाभदायक
    लंच में सलाद खाने से आपका पाचन तंत्र बेहतर होता है. सलाद लेने से आप अनावश्यक भोजन लेने से बच जाते हैं जिससे आपको पेट में सूजन या ब्लोटिंग आदि की समस्या नहीं होती है. इससे पेट हैवी भी नहीं होता बल्कि फाइबर अधिक होने के कारण पाचन तंत्र भी अच्छे से काम करता है.

    सलाद में इन चीजों को कर सकते हैं शामिल
    तरह-तरह की सब्जियों से हर दिन एक अलग तरह की सलाद बनाई जा सकती है. सलाद में प्याज, खीरा, ककड़ी, टमाटर, मूली, पालक, शलजम से अपनी रूचि के अनुसार सलाह तैयार कर सकते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी रहेगी.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    ताजमहल मस्जिद में नमाज अदा करते 4 पर्यटक गिरफ्तार, CISF ने किया पुलिस के हवाले

    Thu May 26 , 2022
    आगरा। ताजमहल परिसर (Taj Mahal Complex) की मस्जिद (Mosque) में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है। चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जबकि वहां केवल शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved