• img-fluid

    तनाव दूर करना है तो रोज करें ये 1 आसन, मिलेंगे और भी कई फायदे, जानें कैसे करें

  • December 07, 2021

    नई दिल्‍ली। अगर आप माइग्रेन के दर्द (migraine pain) से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि काम के बहुत अधिक दबाव(stress), चिंता(anxiety), नींद संबंधी विकार (sleep disorders) और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सिरदर्द (Headaches due to other health problems) की समस्या हो सकती है. सिरदर्द(Headaches ) दो प्रकार की होता है, एक सामान्य रूप से सिर में होने वाला दर्द और दूसरा माइग्रेन. यह दोनों ही स्थितियां सामान्य जीवन के कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं.
    हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिरदर्द के ज्यादातर मामले तनाव और थकान से जुड़े होते हैं, ऐसे में सांस लेने वाले व्यायाम और ध्यान मुद्रा योगासन से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके लिए आप ब्रिज पोज यानी सेतुबंधासन का अभ्यास कर सकते हैं.



    ब्रिज पोज योग करने की विधि

    • इसे करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं
    • अपने घुटनों को मोड़ें और पैरों को फर्श पर सपाट रखें.
    • घुटनों को हिप्‍स की चौड़ाई से अलग रखें
    • टखनों को अपने हिप्‍स तक स्‍ट्रेच करें.
    • पैरों और बाहों को फर्श से प्रेस करते हुए, सांस लें.
    • इस दौरान अपने हिप्‍स और चेस्‍ट को ऊपर उठाएं.
    • अब अपनी पीठ को झुकाएं और रीढ़ को फर्श से ऊपर उठाएं.
    • सुनिश्चित करें कि आपके कंधे और सिर फर्श को छू रहे हों.
    • कुछ सेकंड के लिए आप इस मुद्रा में रहें.
    • जब आप निचली रीढ़ पर प्रेशर महसूस करते हैं तब आप इसे सही कर रहे होते हैं.
    • इस आसन को कम से कम 4-5 बार दोहराएं.

    ब्रिज पोज योग का फायदा
    ब्रिज पोज या सेतुबंधासन के नियमित अभ्यास से सिरदर्द की समस्या से राहत पाई जा सकती है. खास बात ये है कि यह तनाव और चिंता को भी दूर करने के साथ मानसिक शांति को बढ़ावा देने में सहायक है. इसके साथ ही ये छाती, गर्दन, और रीढ़ की हड्डी में खिचाव लाता है.

    रखें ये सावधानियां

    • अगर आपकी पीठ में चोट हो तो सेतुबंधासन ना करें
    • अगर आपकी गर्दन में चोट हो तो सेतुबंधासन ना करें

    यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

    Share:

    खुशखबरी! रेलवे यात्रियों को देगा 3 बड़ी सुविधाएं, भोपाल-बीना समेत 85 स्टेशनों पर हो रहा प्रयोग

    Tue Dec 7 , 2021
    भोपाल। सर्दी के मौसम में कोहरे (fog in winter) के कारण अक्सर ट्रेन काफी देरी से चलती है। सर्दियों में ट्रेन की देरी की वजह से यात्रियों (Railway Passengers) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को तीन बड़ी सुविधाएं (Three big facilities for passengers) देने जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved