नई दिल्ली: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में मिली हार की बड़ी वजह टीम की तैयारियों में कमी को बताया जा रहा है. फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि था कि ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 तैयारियों के लिए मिलना चाहिए. उनके इस बयान पर भारतीय टीम के पूर्व मुख्य रवि शास्त्री ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह सारी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं कि उन्हें क्या चुनना है.
WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला कि आप किसी सीरीज की तैयारी के लिए 20 से 21 दिन का समय निकाल सके. साल 2021 में आखिरी बार ऐसा देखने को मिला था, जब इंडिया 3 हफ्ते पहले ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंचकर तैयारी करने लगी थी. इसका हमें फायदा भी हुआ और हम उस सीरीज में 2-1 से आगे रहे थे.
शास्त्री ने आगे कहा कि ऐसा इसी कारण हो सका क्योंकि उस समय आईपीएल को कोरोना की वजह से टाल दिया गया था. इस वजह से हम इंग्लैंड तय समय से पहले ही पहुंच गए थे. हमें आज के समय के अनुसार रहना होगा. अगर हमें ऐसे फाइनल मुकाबलों के लिए 20 दिन पहले से तैयारी करनी है तो हमें आईपीएल को छोड़ना पड़ेगा. लेकिन यह सभी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं. जिनको इसपर फैसला लेना है.
कोच राहुल द्रविड़ ने व्यस्त शेड्यूल पर दिया था बयान
टीम इंडिया की करारी हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस हार की बड़ी वजह व्यस्त शेड्यूल को बताया था. द्रविड़ के अनुसार यदि टीम 3 सप्ताह पहले आकर यहां अभ्यास मैच खेलती तो तैयारी और भी बेहतर हो सकती थी. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते थे. हालांकि मैं इस हार को लेकर कोई बहाना या शिकायत नहीं कर रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved