img-fluid

नेचुरल तरीके से वजन घटाना चाहती हैं तो डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, मिलेंगे कई फायदें

November 08, 2024

आज के समय में कई लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं। वजन बढ़ने से शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। शरीर में मोटापा बढ़ने की बड़ी वजह है गलत और अनियमित खान-पान, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और तनाव। ऐसे में आपको वजन कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले अपने डाइट प्लान पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको खाने से कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) और चीनी तुरंत कम कर देनी चाहिए।

ज्यादातर लोग खाने में आलू, चावल और रोटी खाना पसंद करते हैं। जिसने तेजी से वजन बढ़ता है। कुछ लोगों को फास्ट फूड और स्नैक्स खाने की बी आदत होती है, लेकिन वजन बढ़ाने में ये सभी चीजें बहुत तेजी से काम करती हैं। अगर आपको पतला होना है तो अपनी डाइट में लो कैलोरी वाली चीजों को शामिल करें। इसके लिए खाने में हरी सब्जियां (green vegetables) और फल खूब खाएं।

लौकी-
वजन कम करने के लिए लौकी (Gourd) भी बहुत पोष्टिक आहार है। लौकी को पचाना काफी आसान है और इससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप डायट पर हैं, तो लौकी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। लौकी में ढेर सारे विटामिन, खनिज और फाइबर (minerals and fiber) पाया जाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

ब्रोकली-
अगर आपको वजन कम करना है तो खाने में ब्रोकली जरूर शामिल करें। ब्रोकली खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर है। ब्रोकली में विटामिन-ए, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, फोलिक एसिड, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। रोजाना ब्रोकली (broccoli) खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इससे हार्ट भी हेल्दी, आंखें और हड्डियां मजबूत (strong bones) होती हैं।



केल-
खाने में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाने से आपका वजन तेजी से कम होगा। केल भी ऐसी ही हरी पत्तेदार सब्जी है, जो आपका मोटापा दूर करने में मदद करती है। केल को लीफ कैबेज भी कहते हैं। केल में दूसरी हरी सब्जियों से ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। केल से पाचन और हार्ट हेल्दी रहता है।

तरबूज-
फलों में वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद तरबूज(watermelon) माना जाता है। तरबूज खाने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। इससे वजन भी आसानी से कंट्रोल हो जाता है। तरबूज में कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) और कैलोरी बहुत कम होते हैं। इससे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी और आंखे स्वस्थ रहती हैं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करतें हैं । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

पेट में गैस की समस्‍या से हैं परेशान तो जानें वजह और छुटकारा पाने के उपाय

Fri Nov 8 , 2024
पेट में गैस बनना सामान्य है. यह आपके पाचन (digestion) का अहम हिस्सा है और हर किसी को ये समस्या होती है। ज्यादातर लोग दिन में पांच से 15 बार गैस निकालते हैं। हालांकि अगर आपको लगता है कि आपको और लोगों की तुलना में इससे ज्यादा गैस बनती है तो इसके पीछे कुछ खास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved