• img-fluid

    तेजी से करना है वेट लॉस, तो ये चाय करेगी आपकी मदद..

  • September 02, 2022

    नई दिल्ली। मोटापे से परेशान लोग कई तरह की कोशिश करने के बाद भी मनचाहा परिणाम न मिलने पर निराश हो जाते हैं, उन्हें लगता है कि वो वजन को कम नहीं कर सकते। वहीं, यदि यह कहा जाए कि व्यायाम व भोजन में बदलाव करने के साथ-साथ चाय पीने की आदत को बदलने पर मोटापा कम हो सकता है, तो कई लोगों को इस पर यकीन ही नहीं होगा। जी हां, ग्रीन टी (Green Tea) न सिर्फ वजन को कम करती है, बल्कि विभिन्न तरह के कैंसर, हृदय रोग और लीवर की समस्याओं से बचाने में सहायता कर सकती है।


    ग्रीन-टी में एपिगैलोकैटेचिन-3-गैलेट (ईजीसीजी, EGCG, एक प्रकार का कैटेचिन) नामक कंपाउंड होता है। यह वजन कम करने में मददगार हो सकता है। इन हर्बल चाय में कई अन्य प्रकार के गुण भी होते हैं और उन्हीं में से एक है एंटीऑक्सीडेंट। यह गुण मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन घटा सकता है। इसके अलावा, यदि इसका सेवन एक्सरसाइज के साथ किया जाए, तो यह फैट को कम करने का कार्य भी कर सकती है।

    ये चाय आपके मेटाबॉलिक रेट दर को बढ़ाकर हर समय थोड़ी-थोड़ी कैलोरी को कम करने में मदद करती है। इसमें मौजूद योगिक फैट बर्निंग हॉर्मोन को सक्रिय कर सकते हैं, जिससे की आपका वजन कम होने लगता है, आप इन चाय को अपने घर बैठे Amazon से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

    Share:

    ब्रिटेन को जल्द मिलेगा नया PM, ऋषि सुनक Race में सबसे आगे, मां-पिता व पत्नी का जताया आभार

    Fri Sep 2 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नए नेता व पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक (PM candidate Rishi Sunak) ने चुनाव प्रचार से जुड़े अंतिम कार्यक्रम में अपने माता-पिता तथा पत्नी अक्षता मूर्ति का उनके सहयोग के लिए आभार जताया। बुधवार रात को लंदन के विम्बले में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved