• img-fluid

    तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो रात में इन चीजों के सेवन से बना लें दूरी

  • November 21, 2024

    भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास फिटनेस के लिए वक्त नहीं है। खान-पान में लापरवाही की वजह से लोगों में मोटापे (obesity) की समस्या सबसे ज्यादा होने लगी है। कोरोना (corona) में घरों में रहने की वजह से भी लोगों का वजन तेजी से बढ़ा है। वर्क फ्रोम होम वालों का तो और बुरा हाल है सुबह से ऑफिस शुरु होता है और रात हो जाती है। बस एक जगह पर बैठे रहने से मोटापा बढ़ने लगा है। कुछ लोगों को देर रात जागकर काम करना पड़ता है, जिससे रात में भूख लगती है। ऐसे में लोग अनहेल्दी खाना खा लेते हैं। रात में कुछ भी अनहेल्दी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है। अगर आपको पतला रहना है या वजन कम(lose weight) करना है तो इन चीजों को रात में कभी न खाएं।

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात को अनहेल्दी खाने से वजन सबसे ज्यादा बढ़ता है। कुछ लोग देर रात तक खाना खाते हैं और तुरंत सो जाते हैं। इससे मोटापा बढ़ता है। अगर आपको फिट रहना है तो सोने से कम से कम 3 घंटे पहले डिनर करने की आदत बना लें।

    रात में इन चीजों का सेवन न करें
    1- चॉकलेट-
    रात में चॉकलेट (Chocolate) खाने से भी तेजी से वजन बढ़ता है। चॉकलेट में कैफीन और शुगर मात्रा ज्यादा होता है जिससे आप मोटे हो सकते हैं। आपको अगर चॉकलेट का शौक है तो दिन में चॉकलेट खा सकते हैं डिनर के बाद परहेज़ करें।

    2- फ्राइड फूड-
    वजन को तेजी से बढ़ने के पीछे वजह है देर रात आपका तला भुना खाना। फ्राइड फूड में कार्ब और फैटी एसिड होता है, जिससे पेट की एसिडिटी (acidity) और वजन कम हो जाता है। इसलिए पतले होने के लिए रात में हल्का खाना खाने की सलाह दी जाती है जो सुपाच्य भी हो।

    3- नूडल्स-
    जो लोग रात में देर तक जागते हैं उन्हें भूख लगने लगती है। ऐसे में कई लोग कुछ बनाने के झंझट की वजह से इंस्टेंट नूडल्स खा लेते हैं। आपकी ये आदत वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है। नूडल्स में कार्ब और फैट्स होता है फाइबर बिलकुल नहीं होता है। इससे सेहत को नुकसान हो सकता है वहीं वजन भी तेजी से बढ़ता है।

    4- सोडा-
    कई लोग डिनर के बाद सोडा पीना पसंद करते हैं, इससे खाना आसानी से पच जाता है। फ्राइड फूड में हाई शुगर(high sugar) कंटेन्ट होते हैं जिसससे बेली फैट बढाने लगता है। मोटापा कम करने के लिए सोने से पहले सोडा नहीं पीना चाहिए।


    5- मीठा खाने से बचें-
    रात को वजन बढ़ने की एक बड़ी वजह मीठा खाना भी है। अगर आप देर रात मिठाई खाते हैं तो इससे तेजी से वजन बढ़ता है। रात में आपको मीठा खाने से दूरी बनानी चाहिए।

    नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Nov 21 , 2024
    21 नवंबर 2024 1. चर-चर करती शोर मचाती पेड़ों पर चढ़ जाती काली पत्तियां तीन पीठ पर कुुतर-कुतर फल खाती? उत्तर……..गिलहरी 2. छोटे तन में गांठ लगी है करे जो दिन भर काम आपस में जो हिलमिल रहती नहीं करती आराम। उत्तर……..चीटी 3. ऐसी कौन सी चीज है ? जो जागे रहने पर ऊपर रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved