• img-fluid

    दिल को सेहतमंद रखना चाहतें हैं तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स

  • April 11, 2021

    आज के इस आधुनिक समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है सेहत संबंधी कई बीमारियों का से जूझ रहें हैं । दिल को सेहतमंद रखने के लिए आप क्या-क्या जतन नहीं करते। ऐसे में दिल का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका है स्ट्रेस फ्री लाइफ के साथ डाइट का भी खास ख्याल रखा जाए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और शोर्ध के अनुसार लाल रंग की चीजें डाइट में शामिल करने से आपका दिल मजबूत होता है। आज विश्व स्वास्थय दिवस है, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अपने दिल का ख्याल रह सकते हैं-

    सेब
    इस बात में कोई शक नहीं है कि रोज एक सेब (Apple) खाने से बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। सेब 40 फीसदी तक बैड कोलेस्ट्रोल (Bad cholesterol) यानि एलडीएल को कम करता है। वहीं मेनोपॉज तक पहुंच चुकी 34,000 महिलाओं पर 18 वर्ष तक किए गए एक अध्य यन में सेब खाने से हृदय रोग से मृत्युप का खतरा कम होने का संबंध पाया गया था।



    अनार 
    अनार में टैनिन और एंथोसायनिन (Anthocyanin) जैसे एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) पाए जाते हैं। अनार का जूस सूजन से लड़ने में मदद करता है और गुड कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने एवं बैड कोलेस्ट्रोल को घटाता है। इससे धमनियों में प्लादक जमा नहीं होता है, जो ब्लड प्रेशर (blood pressure) कम करने में भी लाभकारी है। हृदय रोगियों को रोज एक अनार का सेवन जरूर करना चाहिए।


    स्ट्रॉबेरी

    स्ट्रॉबेरी और रसभरी एंथोसायनिन और क्यूरसेटिन जैसे एंटीऑक्सीहडेंट से भरपूर होती हैं। ये हृदय के कार्य में लाभ पहुंचाते हैं। स्ट्रॉ बेरी में प्रचुर मात्रा में मौजूद पोटाशियम (Potassium) और फाइबर ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है जिससे हृदय रोग का कारक बनने वाली डायबिटीज (Diabetes) से बचा जा सकता है।

    चुकंदर
    चुकंदर में विटामिन बी, आयरन, मैंगनीज, कॉपर, मैग्नी शियम और पोटाशियम जैसे कई पोषक तत्वच मौजूद होते हैं। इनमें नाइट्रेट भी भरपूर होता है जिसे शरीर नाइट्रिक एसिड (nitric acid) में बदल देता है। ये रक्त के प्रवाह में सुधार लाने और ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार है।

    टमाटर
    टमाटर में लाइकोपिन (Lycopene) नामक तत्वे भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लाइकोपिन खासतौर पर हृदय को स्व स्थन रखने और हृदय रोगों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

    मसूर की दाल
    मसूर की दाल फाइबर से युक्ते होती है और ये लो ग्लामइसेमिक (Low glycemic) फूड है। इस वजह से लाल दाल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है जो कि ब्लतड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है। इसमें पोटाशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होता है जिससे हृदय को मजबूती मिलती है।

    तरबूज
    तरबूज में 90 फीसदी पानी होता है। इस फल में टमाटर से भी ज्याददा लाइकोपिन की मात्रा पाई जाती है। लाइकोपिन में एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी दोनों तरह के गुण होते हैं जिनका संबंध हृदय रोग के खतरे में कमी लाने से है। 

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    Somvati Amavasya : सेामवती अमावस्‍या का व्रत कल, जानें क्‍या है महत्‍व

    Sun Apr 11 , 2021
    हिंदू धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व है हर एक धार्मिक त्‍यौहार बड़ी ही श्रद्वा भाव के साथ मनाए जातें हैं । ऐसे ही सोमवती अमावस्‍या (Somvati amavasya) का विशिष्‍ट महत्‍व है  । आपको बता दें कि हर साल  सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन मनाई जाती है। चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved