• img-fluid

    इन 5 चीजों का रोजाना करें सेवन, Liver रहेंगा स्‍वस्‍थ्‍य व दुरूस्‍त

  • February 02, 2021

    दोस्‍तों आप तो जानतें ही हैं कि लीवर हमारे शरीर का अहम अंग है जिसका मुख्य कार्य विभिन्न चयापचयों को डिटॉक्सीफाई करना है। इतना ही नहीं ये प्रोटीन को संश्लेषित करता है और पाचन के लिए आवश्यक जैव रासायनिक बनाता है। लीवर लगभग 300 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के कार्य हमारे शरीर में करता है जैसे रक्त में शर्करा को नियंत्रण करना, विषाक्त पदार्थ को अलग करना, ग्लूकोज को ऊर्जा में बदलना, प्रोटीन पोषण की मात्रा को संतुलन करना आदि। क्या आप जानते हैं कि लीवर शरीर में रक्त बनाता है और यह काम वह जन्म से पहले ही शुरू कर देता है।

    लीवर हमारी तंदुरुस्ती के लिए बेहद अहम हैं, इसलिए इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। लीवर को तंदुरुस्त रखने और डिटॉक्स करने के लिए अपनी डाइट में ऐसी चीजों का सेवन करें जिनसे आपका लीवर हेल्दी रहे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्वास्थ्यवर्धक चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन करने से आप लीवर को डिटॉक्ट करके तंदुरुस्त रख सकते हैं।

    चुकुंदर का करें सेवन:
    चुकुंदर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, जो बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए बेस्ट फूड है। जब आप चुकुंदर का जूस पीते हैं या फिर सूप पीते हैं तो आपको इससे विटामिन सी और अन्य फायदे मिलते हैं। चुकंदर एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है, साथ ही ये पाचन के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

    बेरी का इस्तेमाल करें:

    स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी और रस्पबेरी आपके लीवर को डैमेज होने से बचाती है और आपके लीवर सेल्स को एन्जाइम्स से बचाती है। सभी बेरी आपका मेटाबोलिज्म मजबूत करती है। इतना ही नहीं ये फैटी लीवर से टॉक्सिन बाहर निकालती है और पाचन तंत्र को ठीक रखती है।

    लहसून:
    लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर ऐसी रेमेडी है जो लीवर को डिटॉक्स करती है। रोजाना केवल एक कली लहसून की खाने से आपका लीवर हेल्दी रहेगा। इसमें काफी अधिक मात्रा में सेलेनियम होता है जो लीवर से टोक्सिन को बाहर निकालता है। इसका एलिसिन कंटेट केंसर होने के चांस को कम करता है और लीवर को स्वस्थ रखता है।



    हरी सब्जियां:
    हरी सब्जियां जैसे कि ब्रोकोली में काफी अधिक मात्रा में आयरन, विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जिनमें ग्लूकोसिनोलेट होते हैं जो आपके लीवर को डिटॉक्सिफाई करता है। इसके अलावा हरी पत्तियों की सब्जियां भी आपके लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं।

    डांडेलियन टी:
    इस चाय को कुछ ही समय में तैयार किया जा सकता है। इसकी पत्तियां, जड़ें और तने सभी में औषधीय गुण होते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। डांडेलियन टी लीवर को हील करती है और पाचन तंत्र को मजबूत करती है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    सोशल मीडिया पर फोटो डालने वक्‍त ये बातें रखे ध्‍यान...

    Tue Feb 2 , 2021
    सोशल मीडिया (Social Media) में फोटो डालना किसे पसंद नहीं? सोशल मीडिया में लोग कुछ लिखने से ज्यादा फोटो अपलोड (Photo Upload) करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा ये भी सच है कि सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लाइक्स फोटो पर ही आते हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि कई बार सोशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved