img-fluid

हार्ट को हेल्‍दी रखना चाहते हैं तो फोलों कर लें ये टिप्‍स, दिल से जुड़ी बीमारियों से रहेंगे दूर

September 25, 2024

हार्ट को हेल्‍दी कैसे रखें यह सवाल उन लोगों के बहुत ही खास है जो या तो दिल संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं या उन्‍हें इसकी संभावना है। हार्ट से संबंधित बीमारियां (diseases) अक्‍सर बहुत ही गंभीर होती हैं। हालांकि हृदय को स्वस्थ रखने के कुछ आसान से तरीके भी हैं जिनका उपयोग कर आप अपने दिल को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं।

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) की वजह से मोटापा, डायबिटीज (Diabetes) और हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों को खतरा बढ़ जाता है। पिछले कुछ सालों में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। इन बीमारियों से बचने के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनना चाहिए। आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

क्या करता है हार्ट (what do work of heart in the body)
एक्‍सपर्ट का कहना हैं कि हार्ट हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह अंग हमारे परिसंचरण प्रणाली के बीच में स्थित है, जो धड़कते हुए शरीर के चारों ओर रक्त का प्रवाह करता है। रक्त शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व भेजता है और अवांछित कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है। इसका ख्याल नहीं रखा गया तो समस्या बढ़ सकती है। एक हेल्दी डाइट (healthy diet) के जरिए हम हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं।

हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी टिप्स (Important tips to keep heart healthy)
स्मोकिंग और शराब छोड़ना जरूरी
स्मोकिंग और शराब (smoking and alcohol) के सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और ट्राइग्लिसराइड का लेवल भी बढ़ता है। इससे तनाव बढ़ता है और तनाव बढ़ने पर हृदय पर दबाव पड़ता है। इसलिए शराब का सेवन न करें। वहीं तनाव को कम करने के लिए योगा और मेडिटेशन (Meditation) करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका हृदय स्वस्थ रहेगा, बल्कि शरीर भी शेप में रहेगा।



एक्सरसाइज करना जरूरी
सीडेंटरी लाइफस्टाइल (फिजिक्ल एक्टिविटी न करना) की वजह से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन के अनुसार एक जगह पर दो घंटे से अधिक बैठने से हार्ट डिसीज, टाइप- 2 डायबिटीज और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इनसे बचने के लिए रोजाना एक्सरसाइज जरूर करें।

ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल रखना जरूरी
हृदय को स्वस्थ रखने के लिए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी है। हाइपरटेंशन (Hypertension) और हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) हृदय की बीमारी को बढ़ाने का काम करता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसे कम करने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और व्याया करना चाहिए।

हेल्दी डाइट फॉलो करें
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, दिल को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपनी डाइट में ट्रांस फैट वाली चीजों को खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ट्रांस फैट, हार्ट रोग से जुड़ी बीमारियों को बढ़ाने का काम करता है और हृदय पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए फ्रूट्स, वेजिटेबल, अनाज, फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करें।

Share:

पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी है ये चीजें, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे जबरदस्‍त फायदे

Wed Sep 25 , 2024
पुरुषों की सेहत और शरीर के लिए पोषक तत्वों की जरूरत अलग होती है. पुरुषों को शारीरिक मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है। ऐसे में अपने दैनिक कार्यों को करने के लिए इन्हें ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको ऐसे आहार का सेवन करना चाहिए, जिससे सभी पोषक तत्वों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved