• img-fluid

    नेचुरल तरीके से बढ़ाना चाहते हैं चेहरे की चमक तो बेहद काम आएंगे ये स्क्रब्स

  • April 08, 2022

     

    नई दिल्‍ली. अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए एक्सफोलिएशन (Exfoliation) बहुत जरूरी है. जब स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं यानी स्क्रब (Scrub) करते हैं तो इससे डेड स्किन सेल्स और स्किन पर जमा हुई गंदगी खत्म हो जाती है. फेस पर ग्लो वापस लाने के लिए नियमित एक्सफोलिएशन बहुत ही जरूरी है, ये हमारी त्वचा के ग्लो को वापस लाने में मदद करता है. साथ ही ये स्किन पोर्स को कम करता है. आप घर पर नेचुरल चीजों से स्क्रब तैयार कर उससे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट (Exfoliate) कर सकते हैं. नेचुरल स्क्रब से आपकी स्किन पर किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर भी नहीं होता है.

    घर पर नेचुरल स्क्रब्स (Natural Scrubs at Home)
    एक्सफोलिएशन वो प्रक्रिया है जिसमें त्वचा की ऊपरी कोशिकाओं की सफाई होती है. ये ऊपरी मृत कोशिकाओं को हटा कर अंदर से एक हेल्दी स्किन को बाहर लाती है. एक्सफोलिएशन के जरिए स्किन फ्रेश नजर आती है और स्किन पर जमी गंदगी साफ हो जाती है. फेस के साथ ही हाथ-पैर पर भी एक्सफोलिएशन जरूरी है.


    मसूर की दाल और कच्चा दूध
    मसूर की दाल को भिगो कर रख दें, जब ये फूल जाए तो कच्चे दूध के साथ पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. उतारते वक्त हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे पानी से धो लें. हफ्ते में तीन दिन आप इस स्क्रब को अप्लाई करते हैं तो आप जल्द स्किन में अंतर महसूस करेंगे.

    बादाम और दही का पेस्ट
    एक चम्मच बादाम का पाउडर लें अब इसमें एक बड़ा चम्मच दही का डालें और मिक्स कर लें. इस लेप को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें. इसके बाद इससे हल्के हाथों से मसाज करें और दस मिनट तक छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. सप्ताह में आप दो बार इस लेप को लगा सकते हैं.

    एलोवेरा और कॉफी स्क्रब
    इस स्क्रब को तैयार करने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर के साथ करीब दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. अब इसे अपने फेस पर लगाएं और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर सामान्य पानी से इसे धो लें.

    ओट्स और रोज वॉटर
    इस स्क्रब को तैयार करने के लिए 2 चम्मच ओट्स का पाउडर लें, अब इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें. इस पेस्ट से चेहरे और गर्दन की मसाज करें. अब करीब 5-10 मिनट इसे स्किन पर लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें. इस स्क्रब (Scrub) को आप सप्ताह में दो या तीन बार यूज कर सकते हैं.

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ समान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

    Share:

    अब इस बैंक के ग्राहक 5000 रुपये से अधिक नहीं निकाल पाएंगे, RBI ने लगाया बैन

    Fri Apr 8 , 2022
    नई दिल्ली: फाइनेंशियल स्थिति (Financial Condition) बिगड़ने के चलते अब एक और बैंक आरबीआई (RBI) की कार्रवाई की जद में आ गया है. सेंट्रल बैंक ने खराब होती स्थिति को सुधारने के लिए बेंगलुरू स्थित शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता (Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita) के ऊपर कई पाबंदियां लगा दी हैं. अब इस बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved