• img-fluid

    ‘तनख्वाह लेनी है तो आओ ‘हवेली’ में…’, महिला को अकेले बुलाकर हेडमास्टर ने किया रेप

  • October 03, 2024

    नालंदा: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले (Nalanda District) में एक हेड मास्टर (Head Master) पर स्कूल में खाना बनाने वाली महिला (Women) के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि हेड मास्टर ने महिला को उसके बकाया रुपए देने के लिए बुलाया. महिला अपने 4 महीने के वेतन के पैसे लेने के लिए हेड मास्टर के पास चली गई. हेड मास्टर उसे हिलसा शहर के एक तीन मंजिला इमारत पर ले गया और वहां चाकू से डराकर उसके साथ रेप किया. महिला हेड मास्टर की हैवानियत से काफी डर गई थी. रेप की वारदात के 2-3 दिन के बाद जब उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी तो उसने हेड मास्टर की हैवानियत के बारे में अपने परिवारवालों को बता दिया.

    महिला के घरवालों ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. हेड मास्टर ने पहले भी कई बार महिला के साथ इस तरह की हरकत की कोशिश की थी. हेड मास्टर की इस करतूत से गांव के लोगों में भी काफी गुस्सा है. सभी ने उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. थानाअध्यक्ष अभिजीत कुमार इस केस में जांच कर रहे हैं. महिला को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है.


    पीड़िता ने बताया कि वो स्कूल में बच्चों को खाना खिलाकर अपने घर चली गई थी. हेड मास्टर ने उसे फिर से वेतन देने के लिए बुलवाया और हिलसा चलने के लिए कहा. महिला को 4 महीने के वेतन नहीं मिले थे. उसे पैसों की बहुत जरूरत थी. वो हिलसा जाने के लिए तैयार हो गई. हिलसा में हेड मास्टर उसे तीन मंजिला इमारत में ले गया. वहां उसने चाकू निकाला और उसपर हमला करने की धमकी देने लगा. हेड मास्टर ने चाकू की नोक पर महिला के साथ रेप किया. महिला चीखती रही, लेकिन उसने एक भी नहीं सुनी. पीड़ित महिला अपने घर चली गई. उसने बताया कि रेप के बाद लोगों की बातों की डर की वजह से वो चुप रही.

    पीड़ित महिला की पहले ही मौत हो चुकी है. वो स्कूल में खाना बनाकर कुछ रुपए कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है. हेड मास्टर को महिला के पति के मौत की बात पता थी, वो अक्सर उसे परेशान करता था और किसी से भी कुछ न कहने की धमकी देता रहा था. फिर एक दिन उसने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया.

    Share:

    बुखार आने के कारण शार्दुल ठाकुर ईरानी कप मैच के बीच अस्पताल में हुए भर्ती

    Thu Oct 3 , 2024
    मुंबई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में मुंबई और शेष भारत के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला जारी है। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज सरफारज खान (Sarfaraz Khan) ने दोहरा शतक जड़ महफिल लूटी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मगर इस दौरान मुंबई की मुश्किलें तब बढ़ी जब तेज बुखार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved