img-fluid

गणेश जी की कृपा पाना चाहतें हैं तो आज के दिन करें ये उपाय

February 10, 2021

आज का दिन बुधवार (Wednesday) है और आप तो जानतें ही होंगे कि आज के दिन गौरी पूत्र श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है । बुधवार (Wednesday) का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश जी का होता है। इस दिन भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) अपने भगतो पर अपर कृपा बरासते है और उनके सभी दुखो का अंत करते है। किसी भी शुभ कार्य की को करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है के इससे आपके सभी कार्य शांति पूर्ण निपट जाते है। आज हम आपको भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) के कुछ सरल उपाए के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप पर भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) कृपा हमेशा बनी रहेगी। तो आइए जानते है उन उपाए के बारे में :

आज के दिन करे ये काम

बुधवार (Wednesday) का दिन विशेष रूप से गणेश जी (Lord Ganesha)का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।

इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।

बुधवार (Wednesday) को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी



अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार (Wednesday) के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

मालवा-निमाड़ से आवक कम हुई, बढ़ेंगे सब्जियों के भाव

Wed Feb 10 , 2021
टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम में आज से उछाल आया, गुजरात से केरी की पहली आवक भी हुई इन्दौर। मालवा-निमाड़ से लोकल आवक लगभग बंद होने से अब सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होने लगेगी। इसका असर आज से ही चोइथराम मंडी में देखने को मिला। टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved