img-fluid

गर्भावस्‍था के दौरान उल्‍टी से निजात पाना चाहती हैं तो आजमाएं ये टिप्‍स

December 01, 2024


नई दिल्‍ली। प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान महिलाओं की अपनी सेहत के प्रति जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। इसका कारण है कि उनको खुद के साथ अपने गर्भ में पल रहे शिशु का भी ख्याल रखना पड़ता है। गर्भावस्था (pregnancy) के समय महिलाओं में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कई बदलाव आते हैं। उन्हें कुछ-कुछ समय के अंतराल पर खाने की क्रेविंग होते रहती है। इस क्रेविंग को मिटाने के लिए अगर महिलाएं अनहेल्दी (unhealthy) खाना खाती हैं तो इससे प्रेग्नेंसी या लेबर के समय कॉम्प्लिकेशन का खतरा बढ़ता है। साथ ही, इस दौरान उल्टी या मतली की समस्या भी बुहत आम बन जाती है। उल्टी के कारण गर्भावस्था में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से बचाव के लिए ये घरेलू उपाय कारगर हैं-

संतरा:
संतरे (Oranges) में सिट्रिक एसिड होता है जिसे स्मेल करने से वोमिटिंग रोकने में मदद मिलती है। उल्टी रोकने के लिए आप संतरे का जूस पी सकती हैं या फिर इनको सूंघ कर भी इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।



अदरक:
प्रेग्नेंसी के कारण उल्टी की समस्या को रोकने में अदरक कारगर है। एक कप गर्म पानी में अदरक (Ginger) की एक से दो इंच को 10 मिनट तक उबालें। गैस बंद कर दें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें। उसके बाद इसे छान लें और इस मिश्रण में शहद मिलाकर पीयें। उल्टी की समस्या से निजात पाने के लिए दिन भर में 2 या 3 बार इस चाय को पी सकते हैं।

नींबू:
नींबू भी मतली की परेशानी को रोकने में सक्षम है, एक कटोरे में थोड़ा सा जीरा, सेंधा नमक और नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिला लें। जब भी वोमिटिंग (Voting) का मन करें, इसे थोड़ा सा खा लें। इसके अलावा, नींबू पानी में शहद मिलाकर पीने से भी फायदा होता है।



पुदीना:
पुदीना(Mint) पेट के लिए काफी प्रभावी साबित हो सकता है, ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान इसके सेवन से मतली की परेशानी से राहत मिल सकती है। सूखे पुदीने के पत्ते को पानी में उबालकर इसमें शहद मिलाकर आप इसकी चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, पेपरमिंट के स्मेल को सूंघने से भी उल्टी रुकती है। आप चाहें तो पुदीने के पत्ते को चबा सकते हैं या फिर पेपरमिंट कैंडीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करतें हैं कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

America : भारतवंशी काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया नया FBI डायरेक्टर, कहा- 'अमेरिका फर्स्ट' फाइटर

Sun Dec 1 , 2024
नई दिल्ली. राष्ट्रपति (President) पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारतीय मूल (Indian-origin) के गुजराती काश पटेल (Kash Patel) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई निदेशक (FBI director) के रूप में नामित किया है. काश पटेल ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं. पटेल 2017 में इंटेलिजेंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved