जिस किसी ने भी दांत दर्द का झेला है, वह इस बात को अच्छी तरह जानता है कि दांत का दर्द सबसे खतरनाक दर्द में से एक होता है। अगर इस दर्द को शुरुआती स्तर पर अनदेखा किया जाए और यह बढ़कर मसूड़ों तक पहुंच जाए, तब तो समझिए कि आप दांत दर्द नहीं बल्कि ‘नर्क की यातना’ भोगने की तैयारी कर रहे हैं।
कहने के लिए तो दर्द आपके दांत में होता है लेकिन मुंह, सिर और गर्दन सब दर्द से तड़प रहे होते हैं। यहां जानें कि जब दांद दर्द शुरुआती स्तर पर हो तो इसे कैसे नियंत्रित किया जाए।
दांत में लौंग रखें
-अगर आपके दांत या दाढ़ चीस रहे हैं, झंझनाहट हो रही है या हल्का-हल्का दर्द हो रहा है तो आप अपनी रसोई से एक लौंग लेकर उसे उस दांत या दाढ़ के बीच दबा लें, जिसमें समस्या हो रही हो।
-आप इस लौंग को चबाकर ना खाएं बल्कि टॉफी की तरह चूसते रहें। ऐसा करने से आपका दांत दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा और आप आराम से अपने दूसरे काम कर पाएंगे।
गर्म पानी का उपयोग
-गर्म पानी की सिकाई से भी दांत दर्द में आराम मिलता है। इसके लिए आप एक गिलास पानी गर्म करें और उसमें आधा चम्मच नमक मिला लें।
-अब इस पानी के छोटे-छोटे घूंट लें और इस पानी को मुंह में ही रोककर उस दांत की सिकाई करें, जिसमें दर्द हो रहा हो। इस तरह आप 10 से 15 मिनट तक सिकाई कर सकते हैं। आपको तुरंत आराम मिलेगा।
अमरूद के पत्ते का उपयोग
-यदि आपके घर में या आस-पास कहीं अमरूद का पेड़ है तो दांत में दर्द होने पर आप उस पेड़ से नए और साफ पत्ते तोड़ लें। इन पत्तों को धुलकर साफ करें और फिर धीरे-धीरे चबाएं।
-अमरूद के पत्ते चबाने से भी दांत का दर्द ठीक हो जाता है। क्योंकि अमरूद के ताजे पत्तों में ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिइंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। इनसे दांद दर्द में राहत मिलती है और दांत की सूजन कम होती है।
कच्ची प्याज से करें दांत का दर्द दूर
-प्याज ऐंटिसेप्टिक और ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। दांत दर्द होने की स्थिति में आप प्याज को छीलकर उसे काट लें और उसका एक छोटा-सा टुकड़ा दांत के बीच रख लें।
-यदि आपको इस तरह मुंह में प्याज का पीस रखने में समस्या आ रही हो तो आप प्याज को कद्दूकस करके उसके रस में रुई को भिगोकर फोहा तैयार कर लें। अब इस फोहे को दांत पर रख लें। आपको आराम मिलेगा।
हींग से करें दांत का दर्द दूर
-दांत दर्द दूर करने के लिए आप हींग का उपयोग भी कर सकते हैं। आप आधा चम्मच हींग लेकर इसे नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बहुत हल्का-सा गर्म करें और फिर उस दांत पर लगा लें, जिसमें दर्द हो रहा हो। आपको तुरंत आराम मिलेगा।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें । काई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved