• img-fluid

    अकल दाढ़ के दर्द की समस्‍या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो तुरंत राहत दिलाएंगे ये उपाय

  • May 03, 2022

    नई दिल्‍ली। जब मुंह के कोने में मौजूद अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) ज्यादा बड़े हो जाते हैं दर्द काफी ज्यादा बढ़ने लगता है. ये तकलीफ कभी-कभी इतनी ज्यादा हो जाती है कि इंसान का चैन और सुकून छिनने लगता है. विजडम टीथ में दर्द होने से मसूढ़ों में सूजन आने लगती है, कई बार खून भी निकलने लगता है. ऐसे में दांत को पूरी तरह रिमूव कर देना ही एक मात्र उपाय होता है, लेकिन अगर आपके आसपास डेंटल क्लीनिक (dental clinic) न हो और दर्द से तुरंत राहत चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय (home remedies) कर सकते हैं.

    विजडम टीथ की तकलीफ कैसे करें दूर
    1. बर्फ से सिकाई
    जब भी शरीर में चोट लगती है तब बर्फ की सिल्लियों को एफेक्टेड एरिया के आसपास रखकर सिकाई की जाती है. दांतों के लिए भी इसे कारगर उपाय है. इसके लिए किसी कपड़े में बर्फ के छोटे टुकड़ों को रखकर गालों पर हल्की सिकाई करें. ये दर्द दूर करने का सबसे तेज उपाय है.


    2. नमक का कुल्ला
    नकम को दांतों के लिए एक बेहतरीन औषधि माना जाता है जब अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) में दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाए तो नमक के पानी (Salt Water) का कुल्ला जरूर कर लें. इससे तुरंत तकलीफ कम होने लगती है.

    3. लौंग का तेल
    लौंग को ओरल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. दर्द और सूजन में लौंग किसी रामबाण से कम नहीं है. अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) की तकलीफ हो इसके लिए कॉटन पैड या रूई में लौंग के तेल (Clove Oil) लगा लें. इससे दर्द और सूजन दोनों दूर हो जाएंगे.

    4. हल्दी
    हल्दी (Turmeric) कई रोगों का रामबाण इलाज है क्योंकि इस मसाले में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) के दर्द को दूर करने के लिए हल्दी नमक और सरसों के लेत को मिक्स करते हुए एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे विजडम टीथ पर लगाए, ध्यान रहे कि इस पेस्ट को गले के नीचे उतरने न दें.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    अब महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक के घुसने पर बवाल, पुलिस कर रही जांच

    Tue May 3 , 2022
    उज्जैन । उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर (World Famous Jyotirlinga Baba Mahakal Temple) में में गत दिवस देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) मंदिर में घुस गया। मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर उसने एक महिला कर्मचारी के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved