नई दिल्ली। मुंह या होंठों के आसपास की त्वचा कई बार डार्क या काली पड़ने लगती है. देखने पर ऐसा लगता है कि मुंह पर मैल जमने लगा है, जबकि ऐसा पिग्मेंटेशन (Pigmentation) या हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण होता है. इससे चेहरे पर होठों के आसपास की त्वचा के साथ ही गालों और माथे पर भी काले धब्बे (Dark Spots) दिखने लगते हैं. यह दिक्कत किसी भी उम्र और स्किन टाइप वाले व्यक्ति को हो सकती है. अगर आपके मुंह (mouth) के आसपास की त्वचा काली पड़नी शुरु ही हुई है तो दादी-नानी के समय से चले आ रहे कुछ ऐसे उपाय हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
मुंह के आसपास काली त्वचा के घरेलू उपाय (Pigmentation Around Mouth Home Remedies)
नींबू का रस
दाग-धब्बे दूर करने में नींबू भी कुछ कम असरदार नहीं है. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड पिग्मेंटेशन को कम करने में सहायक है. आधा नींबू (Lemon) लें और मुंह के आसपास की काली स्किन पर 7-8 मिनट घिसें. ऐसा करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लें. आप चाहें तो नींबू में शहद मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, खीरे के रस के साथ मिलाकर भी इसे लगाया जा सकता है.
पपीता
पपीता (Papaya) विटामिन ए और सी से भरपूर होता है. इसे दाग-धब्बे छुड़ाने में बेहद असरदार माना जाता है. आप पपीते के गूदे में गुलाबजल मिला कर पेस्ट तैयार करें और इसे पिग्मेंटेशन वाली जगह पर लगा लें. लगभग आधा घंटा लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
आलू
काले धब्बों को हटाने में आलू भी बेहद असरदार है. इसे मुंह के आसपास की डार्क स्किन (Dark Skin) पर सीधा लगाया जा सकता है. एक आलू को दो हिस्सों में काट लें और उसके आधे भाग को मुंह की पिग्मेंटेशन वाली जगह पर घिसें. 5-7 मिनट आलू को गोलाई में घुमाने के बाद चेहरा पानी से धो लें. ब्लीचिंग गुण होने के चलते आलू तेजी से असर दिखाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. )
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved