• img-fluid

    राहु दोष से चाहतें हैं मुक्ति तो शनिवार के दिन करें ये विशेष उपाय, समस्‍याएं होंगी दूर

  • December 25, 2021

    नई दिल्‍ली। सभी ग्रहों की तरह राहु ग्रह का भी कुंडली (Kundali) में महत्व है. राहु दोष (Rahu Dosh) होने से काम में बाधा, धन हानि, मानसिक पीड़ा, कमजोर आत्मविश्वास (Self-confidence) आदि की समस्याएं होने लगती हैं. खराब राहु (Rahu) का अन्य ग्रहों पर भी दुष्प्रभाव (Side effects) पड़ने लगता है. बनते काम बिगड़ने लगते हैं. पैसे की बर्बादी होने लगती है. आप कुछ आसान उपायों से राहु दोष से मुक्ति पा सकते हैं. जिनका राहु खराब होता है, उनको भैरव की पूजा (worship) करने की सलाह दी जाती है. कुंडली में पाप ग्रह राहु और केतु के कारण ही कालसर्प दोष बनता है. आइए जानते हैं कि किन उपायों से राहु दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.

    राहु दोष से मुक्ति के उपाय
    1. राहु दोष (Rahu Dosha) से मुक्ति का सबसे आसान उपाय राहु का व्रत है. व्यक्ति को कम से कम 18 शनिवार तक राहु का व्रत रखना चाहिए. ऐसा करने से राहु का दुष्प्रभाव दूर होने लगता है.

    2. राहु दोष का निवारण करने के लिए शनिवार (Saturday) को काला कपड़ा पहनना चाहिए और ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. आप 5, 11 या 18 माला जाप कर सकते हैं.


    3. शनिवार के दिन एक पात्र में जल, कुशा और दूर्वा रख लें. स्नान के बाद उस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. ऐसे करने से राहु दोष समाप्त होता है. यह शनिवार को करना चाहिए.

    4. शनिवार के दिन भोजन में काले तिल से बनी वस्तुएं, मीठी रोटी, मीठा चूरमा आदि खाना चाहिए. ऐसा करने से भी राहु दोष से मुक्ति मिलती है.

    5. शनिवार को रात पीपल के जड़ के पास घी का दीपक जलाएं. इससे भी राहु पीड़ा में लाभ होता है.

    6. राहु का व्रत करने से शत्रु का डर दूर होगा, मुकदमों में जीत की संभावना बढ़ सकती है.

    7. राहु दोष से मुक्ति के लिए आप काली भेड़, कंबल, लोहा, तलवार, तिल से भरा पात्र आदि का दान कर सकते हैं.

    8. गोमेद रत्न पहनने से भी राहु दोष का निवारण होता है. गोमेद के अलावा आप राहु के उपरत्न तुरसा, साफी आदि भी पहन सकते हैं.

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी

    Share:

    Christmas 2021: आज मनाया जा रहा है क्रिसमस, जानें प्रभु यीशु से जुड़ी ये खास बातें

    Sat Dec 25 , 2021
    नई दिल्ली. क्रिसमस (Christmas) का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोग इसे प्रभ यीशु का जन्मदिन मानकर सेलिब्रेट(celebrate) करते हैं. गोस्पेल के मुताबिक, लोगों के सही मार्गदर्शन के लिए ही प्रभु यीशु ने जन्म लिया था. जीसस के बारे ऐसी ढेर सारी बातें हैं जिनके बारे में बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved