• img-fluid

    कुंडली में शनि की साढ़ेसाती से पाना चाहते हैं राहत, तो करें ये खास उपाय

  • October 15, 2022

    नई दिल्‍ली। शनि देव व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं, इसलिए उन्‍हें न्‍याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा जरूर आती है. ऐसे में अगर किसी की राशि में शनि कमजोर हो जाएं तो उसकी जिंदगी (Life) में अनेक समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इसके निराकरण के लिए कई उपाय करने जरूरी होते हैं. माना जाता है कि उन उपायों को करने से शनि देव जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि शनि देव (Shani Dev) से जुड़े हुए वे खास उपाय (Shani Dev ke Upay) क्या हैं.

    शनि के दुष्रभाव से बचने के उपाय (Shani Dev ke Upay)
    शनि (Shani Dev) के क्रोध से बचने के लिए आप प्रत्येक शनिवार (Saturday) को शनि स्तोत्र का पाठ करें. इसके साथ ही शनि को मजबूत करने के लिए दाहिनी हाथ की बीच मंझली अंगुली में लोहे की अंगूठी धारण करें. यह अंगूठी घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए.



    आप शुक्रवार की रात को रसोई में काले चने पानी में भिगो दें. इसके बाद शनिवार को कच्चे कोयले (raw coal), लोहे की पत्ती और चने एक काले कपड़े में बांधकर मछलियों के सामने डाल दें. एक साल तक प्रत्येक शनिवार को ऐसा करने से शनि कोप शांत हो जाता है.

    काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
    शनि दशा (Shani Dev) से निजात पाने के लिए आप काले कुत्ते को सरसों का तेल लगी रोटी खिलाएं. जितना संभव हो, उतनी जरूरतमंदों की सहायता करें.

    आप शनिवार के दिन 19 हाथ लंबा काला धागा बांधकर माला बना लें. इसके बाद उस माला को अपने गले में धारण करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि (Shani Dev) शांत हो जाते हैं.

    शनि की महादशा के लिए करें ये उपाय
    शनि की महादशा, ढैया या साढ़ेसाती से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जला दें. इसके बाद पीपल के पेड़ की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. धारणा है कि इस उपाय से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

    आप शनि देव (Shani Dev) की अनिष्टता दूर करने के लिए हरेक शनिवार या संभव हो तो रोजाना, कौवे को अनाज खिलाएं. साथ ही प्रत्येक शनिवार को विधि-विधान के साथ शनि देव की पूजा करनी शुरू कर दें. यह विधि अपनाने से परिवार पर शनि देव की कृपा बनी रहती है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    Tulsi Vivah 2022 : तुलसी विवाह कब ? आप भी जान लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा व महत्व

    Sat Oct 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi ) का विशेष महत्व (special importance) है. तुलसी के पत्ते को हर शुभ और मांगलिक कार्य में इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू धर्म में कार्तिक माह में तुलसी का पूजन विशेष रूप से किया जाता है. पंचांग के अनुसार, तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2022) का आयोजन हर साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved