नई दिल्ली। शनि देव व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं, इसलिए उन्हें न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा जरूर आती है. ऐसे में अगर किसी की राशि में शनि कमजोर हो जाएं तो उसकी जिंदगी (Life) में अनेक समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इसके निराकरण के लिए कई उपाय करने जरूरी होते हैं. माना जाता है कि उन उपायों को करने से शनि देव जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि शनि देव (Shani Dev) से जुड़े हुए वे खास उपाय (Shani Dev ke Upay) क्या हैं.
शनि के दुष्रभाव से बचने के उपाय (Shani Dev ke Upay)
शनि (Shani Dev) के क्रोध से बचने के लिए आप प्रत्येक शनिवार (Saturday) को शनि स्तोत्र का पाठ करें. इसके साथ ही शनि को मजबूत करने के लिए दाहिनी हाथ की बीच मंझली अंगुली में लोहे की अंगूठी धारण करें. यह अंगूठी घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए.
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
शनि दशा (Shani Dev) से निजात पाने के लिए आप काले कुत्ते को सरसों का तेल लगी रोटी खिलाएं. जितना संभव हो, उतनी जरूरतमंदों की सहायता करें.
आप शनिवार के दिन 19 हाथ लंबा काला धागा बांधकर माला बना लें. इसके बाद उस माला को अपने गले में धारण करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि (Shani Dev) शांत हो जाते हैं.
शनि की महादशा के लिए करें ये उपाय
शनि की महादशा, ढैया या साढ़ेसाती से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जला दें. इसके बाद पीपल के पेड़ की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. धारणा है कि इस उपाय से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
आप शनि देव (Shani Dev) की अनिष्टता दूर करने के लिए हरेक शनिवार या संभव हो तो रोजाना, कौवे को अनाज खिलाएं. साथ ही प्रत्येक शनिवार को विधि-विधान के साथ शनि देव की पूजा करनी शुरू कर दें. यह विधि अपनाने से परिवार पर शनि देव की कृपा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved