img-fluid

मंडी में व्यापार करना है तो 20 हजार देना होगा रंगदारी टैक्स

January 03, 2022

  • गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर धमकाया

जबलपुर। कृषि उपज मंडी में गल्ला का व्यापार करने वाले एक व्यापारी को बीती रात एक बदमाश ने रास्ते में रोका और रंगदारी टैक्स मांगते हुए 20 हजार की मांग की। व्यापारी को बदमाश ने धमकाया कि यदि रुपये नहीं देगा तो वह मंडी में उसे गल्ला का व्यापार नही करने देगा। व्यापारी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर चोटे पहुंचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर निवासी 30 वर्षीय रामगोपाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह कृषि उपज मंडी में गल्ला का व्यापार करता है और लोडिंग वाहन चलाता है।



बीती रात अपनी मोटर साइकिल में मंडी से कहीं जा रहा था, जैसे ही वह चंडालभाटा गौशाला के पास पहुंचा, तभी रामपुर निवासी सुजीत राय ने उसे रोक लिया और गालीगलौज कर उससे 20 हजार रुपये की मांग करने लगा। उसके यह कहने पर कि किस बात 20 हजार तो वह डराने धमकाते हुए कहने लगा कि यदि मंडी में गल्ले का कारोबार करना है तो उक्त रुपये देने होंगे, वरना जान से खत्म कर दूंगा। उसके विरोध करने पर सुजीत ने हाथ मुक्को से मारपीट कर चोटे पहुंचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

फर्जी निकल सकती है गोसलपुर में किसान के घर हुई लूट!!!

Mon Jan 3 , 2022
जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत किसान के घर लूट की कहानी और ज्यादा अनसुलझी होती जा रही है। पुलिस द्वारा किसान और उसके परिवार के बयान लिए गए हैं जिसके बाद बयानों की सूक्ष्म तरीके से पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है परंतु कुछ बिंदुओं पर किसान और उनके परिवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved