img-fluid

बढ़ते वजन को करना चाहते हैं कंट्रोल तो जीवनशैली में कर लें ये बदलाव

November 04, 2024

आज के समय में मोटापा एक आम समस्‍या हो गई है, ज्‍यादतर लोग इस समस्‍या से परेंशान रहते हैं । 20-55 साल की उम्र के बीच ज्यादातर लोगों का हर साल आधा से एक किलो वजन बढ़ता है, इससे कुछ लोग ज्यादा वजन वाले हो सकते हैं। वजन में ये बढ़ोतरी आम तौर पर फूड के ज्यादा खाने का नतीजा नहीं होती बल्कि एक दिन में आवश्यकता से ज्यादा करीब 100-200 अतिरिक्त कैलोरी खाने से है। अच्छी बात ये है कि हम खुद से वजन की बढ़ोतरी को रोकने में सक्षम हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें अपनी डाइट या शारीरिक गतिविधि में मामूली बदलाव लाने होंगे। शोधकर्ताओं का कहना है कि 200-200 से कम कैलोरी खाना या अतिरिक्त 100-200 कैलोरी रोजाना बर्न करना लंबे समय में वजन बढ़ने से रोकने के लिए काफी हो सकता है।

वजन बढ़ोतरी को रोकने वाले मामूली बदलाव
मोटापा (obesity) पर दक्षता रखने वाले अमेरिकी विशेषज्ञ जेम्स हिल ने पहली बार 2004 में इसको प्रस्तावित करते हुए लोगों को अपना वजन नियंत्रित (weight control) करने में मदद की थी। कई रिसर्च से वजन की रोकथाम में छोटे बदलावों के दृष्टिकोण का इस्तेमाल जांचा गया है। शोधकर्ताओं ने 8 से 14 महीनों की अवधि में पाया कि 1 किलो का अंतर सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण था। हालांकि मामूली बदलावों का दृष्टिकोण वजन में बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए प्रभावी साबित हुआ, लेकिन ये वजन घटाने के लिए असरदार साबित नहीं हुआ। यहां परीक्षण में इस्तेमाल किए गए कुछ तरीके भी बताए गए हैं। ये तरीके आसानी से अपनी जिंदगी में सामान्य रहते हुए अपनाए जा सकते हैं।

बस से एक स्टॉप पहले उतर जाएं और बाकी रास्ता पैदल चलें। आपको पहुंचने में 10-15 मिनट ज्यादा का वक्त लग सकता है और ये आपकी 60 कैलोरी तक बर्न करने में मदद कर सकता है।


खाना पकाते वक्त एक चम्मच से कम तेल का इजाफा करें। एक चम्मच जैतून के तेल में 100 से थोड़ा ज्यादा कैलोरी होती है, इसलिए कम इस्तेमाल करना अतिरिक्त कैलोरी को नजरअंदाज करने का एक तरीका हो सकता है।

अगर आपके पास मिठाई से भरा डिब्बा या पूरी मिठाई हो तो आधा कल के लिए छोड़ दें।

टहलते हुए फोन कॉल अटैंड करें।

मिठास से परहेज करें। केक, बिस्कुट और दूसरी मिठाइयां (sweets) से दूरी आपको आसानी से अतिरिक्त 100-200 कैलोरी की कटौती में आपकी मदद कर सकती है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

फैटी लिवर की बीमारी से बचना चाहते हैं तो जानें क्‍या खाएं और क्‍या नही?

Mon Nov 4 , 2024
फैटी लिवर डिसीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें लिवर की कोशिकाओं में बहुत ज्यादा फैट जमा हो जाता है। एल्कोहल के अत्यधिक सेवन या डाइट व एक्सरसाइज के जरिए वजन बढ़ाने के कारण कई बार ऐसा हो जाता है। क्या आप जानते हैं डाइट के जरिए भी फैटी लिवर डिसीज (fatty liver disease) से निजात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved