img-fluid

खरीदनी है कार तो हो जाएं तैयार, अप्रैल में इन SUV की होगी मार्केट में एंट्री

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली: अप्रैल का महीना ग्लोबल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी हलचल भरा रहा है और भारतीय ऑटो बाजार में भी कुछ एक्शन देखने को मिलेगा. इस महीने कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं – दोनों ICE और EVs. आइए देखते हैं अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाली सभी कारें और SUVs.

    कुछ हफ्ते पहले फोक्सवैगन ने घोषणा की थी कि वह भारत में टिगुआन का परफॉर्मेंस-स्पेक वर्जन लाएगा. इसे टिगुआन आर लाइन कहा जाएगा और यह परफॉर्मेंस SUV 14 अप्रैल को पूरी तरह से इंपोर्टेड CBU मॉडल के रूप में लॉन्च होगी. इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. भारत-स्पेक टिगुआन आर लाइन 201 बीएचपी और 320 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करेगा. पावर फोक्सवैगन के 4मोशन AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को भेजी जाएगी.

    टाटा ने इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया था. बैटरी से चलने वाली यह SUV इस महीने बाजार में आने की उम्मीद है. टाटा के एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित, हैरियर ईवी ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी. टाटा का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV 500 किमी से अधिक की रेंज देगी, हालांकि बैटरी क्षमता अभी तक सामने नहीं आई है.


    मारुति सुजुकी इस महीने के अंत में भारत में अपनी पहली ईवी – ई विटारा – लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इलेक्ट्रिक SUV ने मिलान में EICMA 2025 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसके बाद भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भव्य प्रदर्शन किया गया था. टोयोटा के साथ सह-इंजीनियर किए गए नए विकसित हियरटेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनी, ई विटारा दो बैटरी क्षमताओं – 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश की जाएगी, जो 500 किमी तक की रेंज देने की उम्मीद है.

    JSW MG मोटर भारत में साइबरस्टर के लॉन्च के साथ एक नया अध्याय शुरू करेगी, जो कंपनी का पहला पूरी तरह से इंपोर्टेड CBU मॉडल है. इस ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर को कई बार सोशल मीडिया पर टीज किया गया है और इसे कंपनी के MG सिलेक्ट शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा. साइबरस्टर के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

    Share:

    भारत ने चीन समेत पूरे एशिया को छोड़ा पीछे, जी-20 देशों से भी निकला आगे

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली: भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री इस वक्त एशिया की सबसे तेज रफ्तार पर है. मार्च 2025 में भारत का Manufacturing (Purchasing Managers’ Index) 58.1 पर रहा, जो पूरे एशिया में सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इंडोनेशिया (52.4) और चीन (51.2) जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने न सिर्फ एशियाई बल्कि जी-20 देशों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved