हिन्दू धर्मशास्त्रों में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित किया गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भी सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ना किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार (Tuesday) और शनिवार को भगवान हनुमान (Lord Hanuman)और शनिदेव को समर्पित किया गया है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और शनिवार का दिन शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। हिंदू शास्त्र और ज्योतिष दोनों में ही शनिवार (Saturday) और मंगलवार को महत्वपूर्ण माना जाता है। इन दोनों दिनों पर कुछ कार्य वर्जित माने जाते हैं। यदि आप ये कार्य करते हैं तो आपको कई तरह से हानि झेलनी पड़ती है।
मंगलवार या शनिवार के दिन सौंदर्य (Beauty) प्रसाधन उत्पादों को खरीदने के लिए सही नहीं माना जाता है। यदि आपको सौंदर्य प्रसाधन खरीदने हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन उत्तम रहता है क्योंकि शुक्र को भौतिक सुख, सौंदर्य और प्रेम संबंधों का कारक माना गया है। इसके अलावा सोमवार (Monday) के दिन भी सौंदर्य प्रसाधन सामग्री खरीदी जा सकती है।
मंगलवार और शनिवार दोनों ही दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। इनकी पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं। शनि देव(Shani Dev) ग्रह को न्याय प्रिय माना गया है, इसलिए इन दोनों ही दिनों पर मन, वचन और कर्म से शुद्ध रहना बहुत आवश्यक होता है। शनिवार और मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
शनिवार के दिन लोहा खरीदना अच्छा नहीं माना जाता है। लोहे को शनि की धातु माना गया है। शनिदेव लोहे का अस्त्र धारण करते हैं। इसके अलावा मंगलवार को लोहे की धारदार या नुकीली चीज नहीं खरीदनी चाहिए। इससे आपके घर में कलह की स्थिति बनती है तो वहीं शनिवार को लोहा खरीदने के कारण भी आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े न ही खरीदने चाहिए और न ही काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। इस दिन लाल वस्त्र पहनना शुभ रहता है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved