• img-fluid

    गर्मी में सेहतमंद रहना चाहतें हैं तो डाइट में बदलाव जरूरी, इन चीजों का करें सेवन

  • April 10, 2021

    स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की चाहत हर किसी में होती है, लेकिन कई बार जान से या अनजाने में लोग कुछ ऐसा खा-पी लेते हैं जिससे उन्हें कुछ स्वास्थ्य परेशानियां हो जाती हैं। खानपान (food and drink) में खराबी छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों की प्रमुख वजह हो सकती है। सेहतमंद (Healthy) रहने के लिए हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल (Lifestyleण्‍) फॉलो करने की जरूरत होती है। आज के समय अच्छी सेहत किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में डाइट में कुछ हेल्दी बदलाव करना जरूरी है ताकि सेहत अच्छी रह सके।

    चाय-कॉफी की जगह पीयें ये:
     चाय-कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इनकी जगह पर एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये शरीर को इंस्टैंट एनर्जी(Instant energy) प्रदान करते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं। हालांकि, नियमित रूप से एनर्जी ड्रिंक का सेवन खतरनाक हो सकता है। इसमें मौजूद शुगर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में हर्बल टी (Herbal tea) का चुनाव बेहतर साबित होगा। ऐसे में बगैर दूध के ग्रीन टी, ब्लैक टी, कैमोमाइल टी पीना सहायक होगा।



    इन ड्रिंक्स सेवन होगा लाभदायक : 
    जिन लोगों को सोडा या फिर सॉफ्ट ड्रिंक (Soft drink) पीने की आदत है, उनमें क्रॉनिक बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है। इससे मोटापा, हाइपरटेंशन, फैटी लिवर, डायबिटीज और मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome) का खतरा रहता है। ऐसे में सोडा के सेवन से बचना चाहिए, इसकी जगह आप ग्रीन टी (Green tea) या ताजा फलों के रस का सेवन कर सकते हैं। साथ ही, इनफ्यूज्ड वॉटर या डिटॉक्स वॉटर (Detox water) पीने से भी स्वास्थ्य लाभ होते हैं।


    तली-भुनी चीजों की जगह ये खाएं: 

    आमतौर पर स्नैक्स या फिर हल्की-फुल्की भूख लगने पर लोग चिप्स खाना प्रेफर करते हैं। लेकिन चिप्स का पैकेट बीमारियों का घर माना जाता है। मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल (High cholesterol) का खतरा ऐसे में लोगों में ज्यादा दिखता है जो चिप्स खाते हैं। ऐसे में इनकी जगह लोगों को बेक्ड या रोस्टेड वेजिटेबल स्टिक (Roasted Vegetable Stick) का सेवन करना चाहिए। इन्हें हमस या चटनी के साथ खाना स्वाद से भरपूर तो होगा ही, सेहत को नुकसान भी नहीं होगा।

    मीठे में खाएं ये: 
    मीठे की क्रेविंग इंसान को कभी भी हो सकती है, लेकिन ऐसे समय में टॉफी, चॉकलेट, कैंडी, केक, पेस्ट्री खाने से बचें। इसकी जगह मीठी ओटमील का सेवन करें। ये वजन घटाने (Reduce weight) , कब्ज और दूसरी पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में सहायक है। इसके अलावा, चिया सीड्स (Tea seeds) से बनी खीर का सेवन भी लाभप्रद होगा।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    बंगाल : सीतलकुची में हिंसा वाले केंद्र पर आयोग ने रोका मतदान, मांगी रिपोर्ट

    Sat Apr 10 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान (vote) के दौरान कूचबिहार जिले (Cooch Behar District) के सीतलकुची में जिस 126 नंबर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है। आयोग ने फिलहाल वहां पर मतदान को रोक (Stop voting) दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved