न्याय के देवता के नाम से भी शनि देव (Shanidev Puja) को जाना जाता है। मान्यता है कि शनि देव लोगों को उनके कर्मों के मुताबिक फल देते हैं। बुरे कर्म करने वाले लोगों को जहां वे दंडित करते हैं, वहीं अच्छे कर्म करने वाले लोगों की नैय्या पार कर देते हैं। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि अगर शनि देव किसी पर अपनी शुभ दृष्टि करते हैं तो उसे हर काम में सफलता मिलती जाती है। उसे राजा बना देते हैं। लेकिन अगर किसी व्यक्ति पर शनि की कुदृष्टि पड़ती है तो उसे राजा से रंक बनने में भी समय नहीं लगता। इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन पूजा-पाठ (worship) और व्रत आदि करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव बहुत जल्दी ही कुपित हो जाते हैं। ऐसे में उनकी कृपा व्यक्ति पर बनी रहे, इसके लिए शनिवार (Saturday Shani Upaye) के दिन विधि-विधान के साथ उनकी पूजन करनी चाहिए। अगर आपके कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh In Kundali) है या शनि ढैय्या (Shani Dheyya) है और शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन इन पांच कामों को अवश्य कर लें। मान्यता है कि शनिवार के दिन ये पांच काम करने से शनिदेव जरूर प्रसन्न होंगे और आप पर उनकी कृपा बरसेगी।
शनिवार को करें ये पांच काम
कुंडली में शनि ग्रह (Saturn planet) की स्थिति कमजोर होने शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार के दिन व्रत जरूर करें। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है या फिर शनि ढैय्या से पीड़ित है तो वे लोग शनिवार के दिन विधि-विधान के साथ व्रत अवश्य रखें।
शनिवार (Saturday) के दिन अपने शरीर पर भस्म, विभूती या फिर लाल चंदन अवश्य लगाएं।
इतना ही नहीं, मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव (Shani Dev) को प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड और बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए।
वहीं, कहते हैं कि शनिवार के दिन शमी के वृक्ष पर जल चढ़ाने से भी लाभ होता है। साथ ही इस दिन छाया दान करें।
शनिवार के दिन न करें ये काम
शनिवार के दिन किसी भी तरह के नशे या शराब आदि से दूरी बनाएं।
कहते हैं कि शनिवार को मांस, अंडा, प्याज लहसुन (Garlic)आदि नहीं खाना चाहिए।
इस दिन जुआ खेलने से भी परहेज करें।
पराई स्त्री को गलत नजर या गलत ईरादे से न देखें।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए गरीब, अपंग, अंधे, महिला या किसी भी तरह के कमजोर लोगों को कष्ट न दें।
माता-पिता का आदर करें और उन्हें कष्ट नहीं दें।
कुत्ते, गाय, कौवे को बिल्कुल न सताएं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved