• img-fluid

    डायबिटीज की समस्‍या से बचना है तो दैनिक दिनचर्या में करें ये बदलाव

  • January 03, 2021


    डायबिटीज की बीमारी आजकल आम होती जा रही है। बदलता खानपान और शारीरिक गतिविधियों में कमी इसका मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाने से डायबिटीज की बीमारी झेलनी पड़ती है। कहा जाता है कि एक बार डायबिटीज की बीमारी लग जाने पर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि पहले से ही या शुरुआती लक्षण दिखने पर अपने डेली रूटीन में कुछ खास बदलाव लाए जाएं। ताकि डायबिटीज होने की संभावना को कम किया जा सके।

    एक्सरसाइज और वॉक है जरूरी –
    शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज और वॉक करना बहुत जरूरी है। इन दोनों से ही शरीर में जाने वाले ग्लूकोस की खपत सही तरह से हो पाती है। इस वजह से शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने और डायबिटीज होने का खतरा कम हो जाता है। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज और वॉक जरूर करें। आप चाहें तो आउटडोर गेम का सहारा भी ले सकते हैं।

    रोजाना खाएं हरी सब्जियां –
    हरी सब्जियां पौष्टिकता का भंडार होती हैं। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसे सलाह दी जाती है कि वह ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाए। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि बीमार पड़ने से पहले ही अपने डेली डाइट में हरी सब्जियों को शामिल किया जाए। हरी सब्जियां खाने से शरीर में फोलिक एसिड की मात्रा बढ़ती है और शरीर स्वस्थ बना रहता है।

    पीएं खूब सारा पानी
    जिन लोगों को अपने शरीर में डायबिटीज के शुरुआती लक्षण दिखते शुरू हो गए हैं उन लोगों को अपने डेली रूटीन में लिक्विड की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। अगर आप बार-बार पानी नहीं पी पाते हैं तो जूस, सूप और शेक आदि पी सकते हैं। इससे आपके ब्लड में शुगर की मात्रा कंट्रोल रह सकती है।

    सुबह उठने के बाद जल्दी करें नाश्ता –
    जिन लोगों को ऐसा महसूस होता है कि उनके शरीर में डायबिटीज के लक्षण आने शुरू हो गए हैं उन्हें सुबह उठने के एक घंटे बाद नाश्ता कर लेना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है सुबह उठने के बाद हम जितनी देर से नाश्ता करते हैं हमारे ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा उतनी ही तेजी से बढ़ती चली जाती है। इसलिए कोशिश करें कि जल्दी से जल्दी नाश्ता करें।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेेेेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझेें। कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।  

    Share:

    आपके भी हो रहे है सफेद बाल, काला करना चाहते है तो अपनाए ये घरेलू उपाय

    Sun Jan 3 , 2021
    जब आपके बाल काले, लंबे और घने होते हैं तो चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है, और जब बाल सफेद हो जाते हैं तो इसका असर चेहरे पर भी पड़ता है। कई लोग सोचते हैं कि एक उम्र बीत जाने के बाद ही बाल सफेद होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आज खान-पान में लापरवाही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved