• img-fluid

    Corona से बचना है तो करें इस immunity booster का इस्‍तेमाल

  • March 18, 2021


    कोरोना काल में विटामिन-सी (vitamin C) को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के रूप में जाना गया। लेकिन विटामिन सी वो महत्वपूर्ण पोषक तत्व (immunity booster) है जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है। लेकिन कोरोना काल (Corona time) से इस ओर लोगों ने ज्यादा ध्यान दिया। कितना जरूरी है विटामिन सी vitamin C इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

    बेहतर सेहत के लिए तरह-तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। उनमें से ही एक है विटामिन सी। इसकी क्या उपयोगिता है इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कुमार सिंघल बताते हैं कि यह एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाता है। ये तब बनते हैं जब हमारा शरीर भोजन से ऊर्जा बनाता है। जब शरीर पर वायु प्रदूषण का, सिगरेट के धुएं, पराबैंगनी प्रकाश का प्रभाव होता है तो उससे भी फ्री रेडिकल्स बनते हैं। इस अवस्था में ये कोलेजन बनाने में मदद करता है, जिससे हमारे घाव जल्दी ठीक होते हैं और हड्डियों को मजबूत करता है।

    विटामिन सी का लाभ

    • शरीर में रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने में सहायक होता है
    • विटामिन-सी घावों को भरने व ठीक करने में सहायक है
    • हड्डियों, त्वचा और रक्त वाहिकाओं के लिए बेहद उपयोगी है विटामिन सी
    • आयरन को शरीर में अवशोषित करने में विटामिन-सी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
    • कई बीमारियों से बचाव में उपयोगी है
    • रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सहायक

    फल-सब्जी में सबसे ज्यादा विटामिन-सी
    डॉ. कमल बताते हैं कि फल और सब्जियां Vitamin C पर्याप्त मात्रा में मिलती है। इसमें खट्टे फल संतरा, अंगूर, नींबू, आंवला इनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। इसके अलावा टमाटर, स्ट्रॉबेरी, कीवी में भी विटामिन सी पाया जाता है। छोटे बच्चे जो मां के दूध पर निर्भर रहते हैं उनमें विटामिन सी की कमी को रोकता है। हालांकि ये भी ध्यान रखना है विटामिन सी जल्दी नष्ट भी होता है। जैसे अगर किसी खाद्य पदार्थ को ज्यादा पकाएंगे या जूस आदि को देर तक रखेंगे या फूड प्रोसेसिंग से भी विटामिन नष्ट हो जाता है।

    अगर कोई अपने आहार में फल, सब्जी आदि खाता है तो उसे विटामिन सी के सप्लीमेंट की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर कोई कुपोषित है या ऐसे फल सब्जी नहीं खाते हैं तो सप्लीमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

    Share:

    Ujjain-खान नदी का गंदा पानी क्षिप्रा नदी में मिला

    Thu Mar 18 , 2021
    उज्जैन। त्रिवेणी (Triveni Sangam) क्षेत्र में खान नदी के गंदे पानी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बनाया गया मिट्टी का स्टॉप डेम गुरुवार को सुबह ठह गया। जिससे खान नदी का गंदा पानी फिर से शिप्रा (Shipra) नदी में मिल गया। जिससे शिप्रा नदी दूषित हो गई। बावजूद प्रशासन का इस संबध में ध्यान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved