• img-fluid

    हर महीने चाहिए पैसे तो SBI की इस योजना में करें निवेश, जानें फायदे

  • October 13, 2021

    नई दिल्ली। व्यक्ति हमेशा अपनी जमा पूंजी (Savings) को ऐसी जगह निवेश(Investment) करना चाहता है, जिसमें उनका पैसा सुरक्षित(money safe) भी रहे और साथ ही एक निश्चित रिटर्न (Return) मिल सके. लेकिन कई बार गलत जगह निवेश करने से लाभ के बजाय समस्याएं पैदा हो जाती हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक state Bank of India (SBI) सुरक्षित विकल्पों में से एक है. SBI अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) तक में सेविंग का ऑप्शन देता है.
    बैंक की कुछ स्कीम में निवेश कर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं. SBI की इस नाम स्कीम का नाम SBI वार्षिकी जमा (SBI Annuity Deposit) है. आइए जानते हैं इस योजना में आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं…



    क्या है SBI Annuity Deposit?
    ये एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD है. इसमें आप बैंक को एकसाथ पूरी रकम जमा करा देते हैं और फिर मंथली आपको ब्याज का पैसा मिलेगा. इसमें आपका मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होगा. ये योजना 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए है. इसमें आप अपनी समयअवधि की जरूरत के मुताबिक निवेश कर सकते हैं.

    जानिए कितना कर सकते हैं निवेश?
    इसमें पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है. इसमें 15 लाख रुपये तक के निवेश पर समय से पैसे निकालने का विकल्प मिलता है. इससे ऊपर की रकम में यह विकल्प नहीं मिलता. इसके अलावा जमा करने वाले व्यक्ति के निधन पर भी समय से पहले यानी मैच्योरिटी से पहले अपना निवेश निकाल सकते हैं.

    कितना मिलता है ब्याज?
    3 साल से 5 साल से कम के समय पर निवेश करने पर 5.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. वहीं, 5 साल से अधिक लेकिन 10 साल से कम समय के लिए निवेश करने पर 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.

    ओवरड्राफ्ट की मिलती है सुविधा
    इस स्कीम में निवेश की गई रकम का 75 फीसदी ओवरड्राफ्ट या लोन लेने की भी सुविधा मिलती है. SBI इस योजना के तहत यूनिवर्सल पासबुक देता है जिससे आप ब्रांच के बीच भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

    Share:

    भारत के कई हिस्सों में जीमेल हुआ डाउन, यूजर्स अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स से कर रहे शिकायत

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्‍ली। गूगल की फ्री ई-मेल सर्विस (Google’s Free Email Service) जीमेल (Gmail) मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में काम नहीं कर रही थी. इसके बाद कई यूजर्स ने जीमेल के डाउन (Gmail Down) होने की शिकायत करने के लिए ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) समेत दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स(Social Media Platforms) का इस्‍तेमाल किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved