img-fluid

नेचुरल तरीके से ग्‍लोइंग स्किन चाहती हैं तो फोलो कर लें ये टिप्‍स

August 26, 2024


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल रखना, त्वचा की चमक बरकरार रखना बहुत ही मुश्किल होता है। इसके लिए आपको महंगे उत्पाद खरीदने की जरुरत नही है. ये आपके घर के किचन में ही उपलब्ध है। हमारी रसोई पर यूं ही हमारी दादी- नानी इठलाती नहीं थीं। उन्हें यह बखूबी पता था कि यह किचन न सिर्फ़ हमारे पेट की भूख को शांत करता है, बल्कि हमारी त्वचा को खूबसूरत और जवान बनाने में मदद करता है। इस लेख में पढ़ें चमकती त्वचा के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में।…

उपयोग का तरीका(mode of use)
कच्चे दूध, बेसन और शहद को मिलाकर एक पेक तैयार कर लें, अब इसे चेहरे पर लगा लें l

करीब 15 मिनट बाद इसे धो लें, चेहरा निखर उठेगा l

इस पेक को आप हफ़्ते में एक या दो बार भी लगा सकती हैं l यह स्किन से नमी को जाने नहीं देता

एलोवेरा( Aloe vera )
एलोवेरा हमारी स्किन में नमी को बनाए रखता है । इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो हमारी त्वचा के लचीलेपन को खोने नहीं देते और झुर्रियों को कम करते हैं। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग (moisturizing) गुण त्वचा की नमी को बरकरार रखता है । एलोवेरा मुंहासों को कम करता है।

उपयोग का तरीका (mode of use)
आप एलोवेरा जेल को अपनी स्किन पर कभी भी लगा सकती हैं ।
अगर आपकी नॉर्मल स्किन है तो आप इसे मॉइस्चराइजर की जगह भी इस्तेमाल में ला सकती हैं।
वरना आप रात को सोने से पहले इससे अपनी स्किन की मसाज करके सोयें।
अगर आपके घर में एलोवेरा (Aloe vera) का पौधा लगा है तो आप उसकी एक पत्ती तोडें और उसमें से जेल को निकालकर अपने चेहरे पर लगा लें।

हल्दी( turmeric)
हल्दी तो मसालदानी का मुख्य मसाला होता है, जिसके बिना सब्जी नहीं बनती लेकिन इसमें कई आयुर्वेदिक गुण है जो हमारी त्वचा को खुबसूरत रखने में सहायक होते हैं। इसमें एंटी- ऑक्सीडेंट गुण (Anti-oxidant properties) होता है, जो बेसन के साथ मिलकर स्किन को एक्सफोलिएट (exfoliate) करता है और स्किन में जान ले आता है।

उपयोग करने का तरीका(mode of use)
हल्दी के साथ बेसन और पानी मिलाकर इसका स्क्रब बना लें l
फिर इसे चेहरे पर लगाएं और १०-१५ मिनट के बाद जब यह सूख जाए तो धीरे से रगड़ते हुए धो लें l
यह उबटन आपकी त्वचा पर चमक ला सकता है

दूध( Milk )
दूध जितना हमारी सेहत के लिए लाभदायक होता है उतना ही त्वचा के लिए भी उपयोगी है । यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइश्चराइजर नहीं हो सकता। दूध में निहित विटामिन ए आपकी स्किन की चमक बरकरार रखता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

सोमवार का राशिफल

Mon Aug 26 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.33, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी सोमवार, 26 अगस्त 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved