मुंबई। एक बेहतर-शानदार फोन के साथ हमें अक्सर एक अच्छे इयरफोन/हैडफोन या इयरबड्स (earphones/headphones or earbuds) की कमी हमेशा महसूस होती है, चाहे म्यूजिक सुनना हो या फिर ड्राइव करते समय आने वाले जरुरी फोन कॉल्स अटेंड करना हो, इनके लिए हमें एक बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इयरबड्स या हैडफोन बहुत जरुरी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही शानदार लंबे बैट्री बेकअप वाले हैडफोन/इयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ये शानदार प्रोड्क्ट्स आप अभी Amazon से ऑर्डर करने पर पा सकते हैं शानदार डिस्कॉउंट।
इन Airdopes में आपको मिलता है 121v2 के चार्ज के साथ 3.5H तक का नॉनस्टॉप प्लेबैक पॉवर इसके साथ ही 10.5H प्लेटाइम अलग से मिलता है, ये इरबड्स लाइटवेट हैं इनका वजन करीब 4 ग्राम प्रति ईयरबड है जो कि काफी हल्का होता है। ये प्रोडक्ट आप एप्पल और एनड्रायड दोनों पर उपयोग कर सकते हैं। इनमें आपको मिलता है बैटरी इंडिकेटर चार्जिंग केस में बैटरी एलईडी इंडिकेटर भी होता है जो केस के लिए बची हुई चार्जिंग को दर्शाता है।
इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट का मल्टीफंक्शन बटन भी मिलता है जिसके जरिए सिर्फ एक प्रेस से आप इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट तक पहुंच सकते हैं, वहीँ इन उत्पादों की वारंटी भी करीब करबी 1 साल तक की है, तो देर किस बात की अभी ऑर्डक कीजिए ये इयरबड्स/हैडफोन और पाएं बेहतर कनेक्टीविटी का साथ शानदार म्यूजिक का भी अनुभव।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved