• img-fluid

    शादी-पार्टी में चाहती है आकर्षक और खूबसूरत लुक तो फोलो करें मेकअप की ये टिप्‍स

  • June 07, 2022

    नई दिल्ली। मेकअप (Makeup) करने का हर किसी का अपना तरीका है। जहां कुछ लोग फाउंडेशन (Foundation) लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ब्लेंडर की मदद से इसे अप्लाई करते हैं। ठीक ऐसा ही हाईलाइटर के साथ होता है। कुछ लगो लिक्विड हाइलाइटर (liquid highlighter) पसंद करते हैं, जबकि कुछ ड्राई हाइलाइटर लगाना पसंद करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ मेकअप हैक्स के बारे में जो हाइलाइटर सही तरीके से लगाने में आपकी मदद कर सकते हैं।


    सही तरीके से हाइलाइटर लगाने के हैक्स
    1) फाउंडेशन में करें मिक्स
    आप अपने लिक्विड फाउंडेशन के साथ थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर मिक्स कर सकते हैं। अब ब्यूटी ब्लेंडर से डबिंग करते हुए इसे चेहरे पर अप्लाई करें। ये बेहतरीन हाइलाइटर (best highlighter) हैक्स में से एक है।

    2) हाइलाइटिंग वाले एरिया पर लगाएं
    परफेक्ट ग्लो को पाने के लिए चेहरे के कुछ स्पॉट पर हाइलाइटर लगाएं। इसे उन जगहों पर लगाएं जहां पर रोशनी हिट करे। अपने माथे, अपनी नाक के ब्रिज के नीचे, अपने चीक्स पर और अपनी चिन पर लगाएं। हाइलाइटर को नैचुरल तरीके से अप्लाइ करें। बहुत ज्यादा न लगाएं।

    3) फेशियल ऑयल और कंसीलर के साथ मिक्स करें
    आपको कंसीलर और फेशियल ऑयल(facial oil) के साथ भी इसे लगा सकते हैं। इसके लिए कंसीलर लगाने से शुरू करें फिर उन एरिया पर लगाएं और हाइलाइट करें। फिर इसे ब्लेंड करें। इसके लिए अपने मेकअप स्पंज पर फेशियल ऑयल की कुछ बूंदें लगाएं और इसे अपने कंसीलर से मिलाएं।

    4) इसे अपने ब्लश पर लगाएं
    मेकअप में ब्लश का इस्तेमाल हर कोई करता ही है। ऐसे में आप इसके साथ थोड़ा हाइलाइटर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आप अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। इसके लिए बस ब्लश लगाएं जैसा कि आप आमतौर पर करते हैं। फिर, अपने ब्लश पर हाइलाइटर की एक पतली लेयर लगाएं।

    5) ब्रश को गीला करें और फिर अप्लाई करें
    हाइलाइटर चमकदार दिखने वाले फिनिश के लिए जरूरी है। आपको बस अपने मेकअप ब्रश पर थोड़ा सा मिस्ट स्प्रे करना है और फिर इस पर अपनी पसंद के हाइलाइटर को लेना है। फिर इसे अप्लाई करें।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    MP: गडकरी का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर, दुनिया का सबसे महंगा सांसद बना बीजेपी का ये नेता

    Tue Jun 7 , 2022
    उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) शहर के हैवीवेट सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Ujjain of Madhya Pradesh) का फिटनेस चैलेंज कबूल कर लिया है। फिरोजिया सवा सौ किलो के हैं तथा ये चैलेंज उन्होंने उज्जैन के विकास की खातिर कबूल किया है। नितिन गडकरी ने उनसे वादा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved