• img-fluid

    खूबसूरत चेहरा चाहिए तो शरीर में इन चार विटामिन की कमी कभी न होने दें

  • November 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आज के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, इसके लिए लिए वह महंगे प्रोडक्ट खरीदता है। अगर आप भी चमकती और दमकती त्वचा (glowing and glowing skin) चाहते हैं तो आपको अपने खान पान पर ज्यादा फोकस करना होगा। क्योंकि कई कई विटामिन्स (Vitamins) ऐसे होते हैं, जिनकी मात्रा अगर हमारे शरीर में कम हो जाए तो स्किन की चमक चली जाती है। यही वजह है कि स्किन एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि चेहरे के दाग धब्बों को मेकअप से छुपाने के बजाय उसके कारणों को जानकर सही उपाय करना चाहिए। इस खबर में हम आपके लिए हेल्दी स्किन के लिए जरूरी विटामिन्स के बारे में जानकारी दे हैं।



    1. विटामिन A : विटामिन-ए त्वचा को जवां रखने के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ये स्किन सेल्स को रीजेनरेट करता है, जो लोग ड्राय स्किन और मुंहासों से परेशान हैं, उन्हें इस विटामिन युक्त फूड्स का सेवन जरूर करना चाहिए। विटामिन ए त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करता है।
    इन चीजों से मिलेगा विटामिन ए

    आम, तरबूज, गाजर, पपीता और मछली

    2. विटामिन B : बी कॉम्प्लेक्स विटामिन्स स्किन को बेहतर करने में मदद करता है। ये सेरामाइड और फैटी एसिड के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो स्किन बैरियर को बेहतर करने में मदद करते हैं। साथ ही, पिग्मेंटेशन की परेशानी को कम करता है। जो लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं, उनके लिए ये विटामिन जरूरी है क्योंकि ये सीबम के प्रोडक्शन को कम करता है, जिससे स्किन पर ऑयल कम नजर आता है।
    इन चीजों से मिलेगा विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
    साबुत अनाज, फल, सब्जियों और दही

    3. विटामिन C : स्किन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि विटामिन सी की कमी से चेहरे पर लाल रंग के दाने निकल आते हैं, इसके बाद वह चेहरा बेजान दिखने लगता है और असमय ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है।
    इन चीजों से मिलेगा विटामिन C
    खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, पालक , फूलगोभी, ब्रोकोली आलू, शकरकंद

    4. विटामिन D : विटामिन डी जिसे सनशाइन विटामिन भी कहते हैं, ये स्किन के लिए बहुत जरूरी और फायदेमंद है। इसकी कमी से चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे ज्यादा निकलने लगते हैं।
    इन चीजों से मिलेगा विटामिन D
    अंडे, दूध, दही, मशरूम, पनीर, मक्खन, चीज और मछली

    Share:

    शरीर में दिखे ये लक्षण तो न करें इग्‍नोर, इस बीमारी का हो सकता है संकेत

    Mon Nov 25 , 2024
    शरीर में हार्मोन (hormones) से जुड़ी समस्याओं को समझ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है. लेकिन शरीर में हो रहे बदलावों पर बारीकी से नजर रखी जाए तो इसकी आसानी से पहचान की जा सकती है. डॉक्टर्स कहते हैं कि शरीर में नजर आने वाले कुछ लक्षण हार्मोनल इम्बैलेंस के बारे में बताते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved