img-fluid

‘टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ की तो होगी 20 साल के लिए जेल’, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी

  • March 21, 2025

    डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (21 मार्च) को टेस्ला के कॉलिजन सेंटर में तोड़फोड़ को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया.

    डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर अपने पोस्ट में लिखा, “अगर कोई भी व्यक्ति टेस्ला की कारों या उसकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हुए पकड़ा गया, तो उसे 20 सालों के लिए जेल में डाल दिया जाएगा और यह फैसला उन लोगों के लिए फंडिंग करने वालों पर लागू होगी. हम तुम्हें ढूंढ रहे हैं!!!”


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हुए ये हमले घरेलू आतंकवाद से कम नहीं है.” पैम बॉन्डी ने इस घटना में शामिल सभी लोगों और उनकी फंडिंग करने वालें पर्दे के पीछे छिपे सभी लोगों की जांच कराने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की कमस खाई.

    एक बयान में अटॉर्नी जनरल ने कहा, “टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हुए ये हिंसक हमले घरेलू आतंकवाद से कम नहीं है. वहीं, अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिसमें कम से कम 5 साल की अनिवार्य सजा वाले आरोप भी शामिल हैं.”

    उन्होंने आगे कहा, “हम इन हमलों को लेकर अपनी जांच जारी रखेंगे. इसमें शामिल सभी लोगों को सख्त सजा दिलावाएंगे. इसके साथ उन्हें फंडिंग देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करेंगे.”

    Share:

    दुनिया के शीर्ष कपड़ा निर्यातक देशों में से एक है भारत

    Fri Mar 21 , 2025
    नई दिल्ली । भारत (India) दुनिया के शीर्ष कपड़ा निर्यातक देशों में से एक है (Is one of the top Textile Exporting Countries in the World) । देश की वैश्विक कपड़ा और परिधान निर्यात में लगभग 4 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। यह जानकारी शुक्रवार को संसद में सरकार ने दी। लोकसभा में एक लिखित उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved