• img-fluid

    LinkedIn यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान, हैकर्स के निशाने पर हैं आप

  • July 21, 2022


    नई दिल्ली: प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn की लोकप्रियता का फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स लोगों की पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए उनको कई तरह से टारगेट करने की कोशिश करते हैं. इस वजह से ये हैकर्स के लिए टॉप ब्रांड है जहां लोगों की पर्सनल डिटेल्स फिशिंग अटैक के जरिए चुराई जाती है.

    इसको लेकर Check Point Research की रिपोर्ट में दावा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 45 परसेंट अटैम्प्ट के साथ फिशिंग अटैक के मामले में LinkedIn इस साल की दूसरी तिमाही में पहले नंबर पर रहा.

    Check Point Research के अनुसार, इस मामले में इसकी पैरेंट कंपनी Microsoft दूसरे नंबर पर रही. इस पर 13 परसेंट फिशिंग अटैक अटैम्पट किए गए. इसके बाद 12 परसेंट फिशिंग अटैम्प्ट के साथ DHL तीसरे नंबर पर रहा. टॉप 10 में पॉपुलर ब्रांड्स जैसे adidas, Adobe और HSBC भी शामिल हैं.


    चेक प्वॉइंट सॉफ्टवेयर के डेटा रिसर्च ग्रुप मैनेजर Omer Dembinsky ने बताया कि फिशिंग ईमेल्स हैकर्स का जरूरी टूल बन रहा है. इससे कम कीमत पर लाखों यूजर्स को हैकर्स टारगेट कर सकते हैं. साइबर क्रिमिनल्स ब्रांड की भरोसा का फायदा उठाकर यूजर्स को सिक्योरिटी को लेकर गलत जानकारी देते हैं. इसके बाद वो यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.

    रिसर्चर ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट रिलेटेड स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं जो काफी ज्यादा खतरनाक हैं. ये इंडिविजुअल यूजर्स के साथ ऑर्गेनाइजेशन के लिए भी खतरनाक है. जैसे ही उनके पास अकाउंट लॉगिन डिटेल्स पहुंचती है उनके पास सभी एप्लीकेशन जैसे Teams और SharePoint का एक्सेस मिल जाता है.

    इस स्कैम में सबसे पहले यूजर्स को LinkedIn कम्युनिकेशन स्टाईल में मैलेशियस ईमेल भेजा जाता है. ये ईमेल कंपनी से काफी एड्रेस से आते हैं. लेकिन, यूजर्स ऐसे लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर कर देते हैं. ऐसे ईमेल्स से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

    Share:

    अब बदली के लिए तैयार रहें कलेक्टर-एसपी

    Thu Jul 21 , 2022
    मानूसन में लगने वाली है तबादलों की झड़ी 21 कलेक्टर और 16 एसपी समेत बड़ी संख्या में होंगे अफसरों के ट्रांसफर रामेश्वर धाकड़ भोपाल। प्रदेश में चुनावी मानसून खत्म हो चुका है, अब तबादलों की झड़ी लगने वाली है। संभवत: अगस्त महीने के शुरूआत में 21 कलेक्टर, 16 एसपी के अलावा राज्य पुलिस एवं प्रशासनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved