नई दिल्ली: भारतीय एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में ये अनाउंसमेंट की है कि जो लोग एयरटेल 5G प्लस कवरेज एरिया में रहते हैं वे अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ फ्री में उठा सकते हैं. एयरटेल ने ये कदम ठीक जियो की तरह ही उठाया है. रिलायंस जियो ने जब देश में 4G नेटवर्क की शुरुआत की थी तो कंपनी ने तब लोगों को फ्री 4G डाटा ऑफर किया था. ठीक ऐसा ही अब भारतीय एयरटेल ने लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए किया है.
किन लोगों को मिलेगा फायदा
एयरटेल के इस अनलिमिटेड ऑफर का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन हो और आपके एरिया में 5G प्लस नेटवर्क चलता हो. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर को क्लेम करना होगा. बता दें. एयरटेल का 5G नेटवर्क देश के 270 से ज्यादा शहरों में अब उपलब्ध है. ध्यान दें, अनलिमिटेड 5G डाटा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो पहले से 239 रुपये या इससे ज्यादा का मंथली प्लान यूज कर रहे होंगे.
Enjoy unlimited data for the unstoppable you.
Switch now to Airtel 5G Plus #BeLimitlessWithAirtel5GPlus
Click link https://t.co/jiBF5a6JEk to know more. pic.twitter.com/aLmdQpkebG— airtel India (@airtelindia) March 17, 2023
लेकिन ये है शर्त
कंपनी के इस ऑफर के साथ सबसे बड़ा कैच ये है कि आप अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल केवल स्मार्टफोन पर ही कर पाएंगे. यानी आप इस डेटा को हॉटस्पॉट के जरिए लैपटॉप, पीसी और टेबलेट पर यूज नहीं कर पाएंगे. बता दें, 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क पर ग्राहकों को 30 से 40 फीसदी बेहतर इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है.
फोन में ऐसे एक्टिवेट करें एयरटेल 5G
फोन में एयरटेल 5G नेटवर्क को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं और फिर मोबाइल एंड नेटवर्क ऑप्शन को चुने. अब प्रिफर्ड नेटवर्क पर क्लिक करें और यहां 5G ऑप्शन पर क्लिक करें. ये ऑप्शन आपको तभी दिखेगा जब आपका स्मार्टफोन 5G होगा और आपके एरिया में 5G नेटवर्क मौजूद होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved