• img-fluid

    ‘ज्यादा बोलोगे तो आधे घंटे बाद दूंगा टिकट’, रेलवे क्लर्क ने यात्री को धमकाया, जबरन किया लेट

  • May 03, 2024

    गाजीपुर: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली रेल लाइन जमानिया दिलदारनगर होते हुए गुजरती है. जो कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने का काम करती है. ऐसे में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से गाजीपुर के कई लोग ट्रेन से रोजाना आते-जाते हैं. यात्रा के लिए इन लोगों को ट्रेन का टिकट लेना होता है. ज्यादातर यात्री टिकट लेने के लि विंडो पर ही निर्भर होते हैं. हालांकि स्टेशन पर आए दिन टिकट क्लर्क यात्रियों के साथ गलत व्यवहार करते रहते हैं. रेलवे स्टेशन का एक वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक क्लर्क यात्री से गलत व्यवहार कर रहा है. क्लर्क का नाम कुंदन स्वामी बताया जा रहा है.

    मामला गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे का है. जब सेवराई तहसील के रहने वाले मोनू और कई यात्रियों को ट्रेन पकड़ना था. मोनू और अन्य यात्री टिकट के लिए जब टिकट खिड़की पर पहुंचे तब कर्मचारी आपस में बैठकर बात करते नजर आए. इन लोगों की ट्रेन आने का समय हो चुका था. कर्मचारी मनमानी कर रहे थे. जिस पर यात्रियों ने जब टिकट के लिए दबाव बनाया तब टिकट क्लर्क ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो और आधे घंटे लेट कर दूंगा.


    रेल यात्री मोनू को काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस से आरा बिहार जाना था. ट्रेन आने वाली थी जिसके लिए वह टिकट के लिए लाइन में लगे हुए थे. लेकिन क्लर्क के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. जिसका उन लोगों ने वीडियो भी बना लिया था. जैसे तैसे उन्होंने टिकट लिया और भागते-भागते ट्रेन पकड़ी. उनके साथ एक अन्य यात्री भी था जिसकी ट्रेन छूट गई.

    दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बुकिंग सुपर वाइजर सुरेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे शिफ्ट चेंज का समय होता है. जिसमें ड्यूटी खत्म होने वाले और ड्यूटी ज्वाइन करने वाले लोगों में कैश और अन्य चीजों का लेनदेन हो रहा था. इसी दौरान यह मामला हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर दो काउंटर चलते हैं. लेकिन, एक काउंटर के दो प्रिंटर काफी दिनों से खराब हैं जिसकी वजह से उसने पटना भेजा गया था. ऐसे में एक ही काउंटर चल रहा है. प्रिंटर बनकर जैसे ही आ जाएगा दूसरा काउंटर भी चालू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन पूर्व इस मामले की जानकारी होने पर सेक्शन इंस्पेक्टर भी स्टेशन पहुंचे थे. उस कर्मचारियों को फटकार लगाई गई है.

    Share:

    उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर काम शुरू... लिया जाएगा हिसाब

    Fri May 3 , 2024
    10 हजार रुपए से अधिक का नकद भुगतान भी नहीं कर सकेंगे, उम्मीदवारों ने खुलवाए अलग बैंक खाते, तीन बार व्यय प्रेक्षक करेंगे निरीक्षण उज्जैन। नामांकन फार्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों का चुनावी खर्च का मीटर शुरू हो जाता है और नाम वापसी के बाद जो 9 उम्मीदवार उज्जैन लोकसभा के लिए मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved