img-fluid

शरीर में दिखें ये लक्षण तो भूलकर भी न करें इग्‍नोर, इस अंग में खराबी का हो सकता है संकेत

  • April 18, 2025

    नई दिल्‍ली। लिवर(Liver) हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. यह हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करने में प्रभावी हो सकता है. इसकी मदद से आप कई बीमारियों (many diseases) को दूर कर सकते हैं. ऐसे में अगर लिवर ढंग से काम करना बंद कर दे तो आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. जीं हां, इसलिए लिवर को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. वहीं, अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई परेशानी है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कुछ ऐसे लक्षण हैं जो लिवर में खराबी (liver failure) की ओर इशारा कर सकता है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-



    पेट का आकार बढ़ना
    लिवर में सूजन की वजह से पेट का आकार बढ़ने लगता है. अधिकतर लोग पेट(stomach) बढ़ने की परेशानी को मोटापा समझकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो सचेत हो जाइए. क्योंकि लिवर में सूजन का समय पर इलाज न कराया जाए तो यह पूरी तरह से डैमेज हो सकता है. इसलिए पेट फूलने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

    अत्यधिक थकान
    लिवर डैमेज या फिर किसी तरह की खराबी होने पर आपको काफी ज्यादा थकान महसूस होता है. इसके अलावा स्किन पर रूखापन, आंखों के आसपास काले घेरे होना भी लिवर खराबी के लक्षण हो सकते हैं. लिवर कमजोर होने पर आपकी स्किन के सेल्स डैमेज हो सकते हैं. साथ ही बाल भी झड़ने लग सकते हैं.

    पेशाब के रंग में बदलाव
    लिवर डैमेज होने पर पेशाब के रंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. खासतौर पर अगर आपके पेशाब का रंग काफी ज्यादा पीला नजर आए या फिर आंखों के आसपास पीलापन दिखे तो यह लिवर डैमेज होने के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    अगर आपकी जीभ भी दिखे ऐसी तो हो जाएं सतर्क, शरीर में इस गड़बड़ी का हो सकता है इशारा

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली। विटामिन ऑर्गेनिक कंपाउंड (Vitamin Organic Compound) होते हैं जिनकी जरूरत लोगों को बहुत कम मात्रा में होती है. हमारे शरीर में विटामिन (Vitamins) का उत्पादन ना के बराबर होता है. ऐसे में इसकी कमी को पूरा करने के लिए हमें खाने के जरिए विटामिन लेना पड़ता है. हेल्दी रहने के लिए एक व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved