नई दिल्ली। लिवर(Liver) हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. यह हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करने में प्रभावी हो सकता है. इसकी मदद से आप कई बीमारियों (many diseases) को दूर कर सकते हैं. ऐसे में अगर लिवर ढंग से काम करना बंद कर दे तो आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. जीं हां, इसलिए लिवर को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. वहीं, अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई परेशानी है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कुछ ऐसे लक्षण हैं जो लिवर में खराबी (liver failure) की ओर इशारा कर सकता है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-
अत्यधिक थकान
लिवर डैमेज या फिर किसी तरह की खराबी होने पर आपको काफी ज्यादा थकान महसूस होता है. इसके अलावा स्किन पर रूखापन, आंखों के आसपास काले घेरे होना भी लिवर खराबी के लक्षण हो सकते हैं. लिवर कमजोर होने पर आपकी स्किन के सेल्स डैमेज हो सकते हैं. साथ ही बाल भी झड़ने लग सकते हैं.
पेशाब के रंग में बदलाव
लिवर डैमेज होने पर पेशाब के रंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. खासतौर पर अगर आपके पेशाब का रंग काफी ज्यादा पीला नजर आए या फिर आंखों के आसपास पीलापन दिखे तो यह लिवर डैमेज होने के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved