नई दिल्ली। लगभग पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अपना विकराल रूप दिखा चुकी है। चीन से सामने आया ये वायरस धीरे-धीरे करके लगभग सभी देशों में पहुंचा और हालात बेहद गंभीर हो गए। भारत में तो वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया।
ऐसे में भारत सरकार अब तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है, ताकि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके। वहीं, लोग भी इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ये भी देखा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसमें कई लोग अपनी लापरवाही की वजह से भी संक्रमित हो रहे हैं। तो चलिए आपको इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताते हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं।
कोरोना वायरस महामारी बड़ी ही गंभीर बीमारी है। ऐसा नहीं कि वैक्सीन लगवाने के बाद आप संक्रमित नहीं हो सकते हैं। टीका लगवाने के बाद आप वायरस का शिकार हो सकते हैं, लेकिन ये जान जाने जैसे जोखिम को काफी कम कर देता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप कोरोना वैक्सीन न लगवाएं। हर किसी को अपनी बारी आने पर ये लगवानी चाहिए। ऐसे में कुछ लक्षण हैं, जो आपको बता सकते हैं कि आप कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
टीका लगवाने के बाद नजर आ सकते हैं ये लक्षण:-
नहीं लगवाया है टीका और हो चुके हैं संक्रमित, तो दिख सकते हैं ये लक्षण:-
ऐसे कर सकते हैं खुद का बचाव:-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved