नई दिल्ली। अगर आप जल्द ही करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो मुमकिन है कि आप इसके लिए सही समय पर निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आने वाले समय में आपका यह अरमान पूरा हो जाएगा। बस इसके लिए आपको करना होगा हर दिन 95 रुपये का निवेश।
एक्सिस बैंक के एसआईपी कैल्कुलेटर के मुताबिक, अगर आप हर माह 2,861 रुपए का निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपए की रकम मिल जाएगी। हर दिन 95 रुपये और हर महीने 2861 रुपये की किस्त देकर आप तीन दशक बाद करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी तय है। हालांकि, रिटर्न में बदलाव संभव है।
बाजार के आधार पर निवेशक को ज्यादा या कम रिटर्न भी मिल सकता है। मामूली बचत से करोड़पति बनने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना आज के दौर के लिए सही है। एसआईपी में अपना पैसा एकमुश्त जमा करने की जगह हर महीने किस्त जमा करना ज्यादा लाभदायक है। ग्राहकों को देखते हुए बैंक, पोस्ट ऑफिस, शेयर बाजार की कंपनियों ने ये सुविधा मुहैया कराई है।
क्या है एसआईपी
बता दें कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेश का एक अनुशासित तरीका है, इसमें आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। अलग-अलग जीवन लक्ष्यों की योजना बनाकर खुद निवेश की राशि, निवेश की साल अवधि भी तय कर सकते हैं। आप समय-समय पर एसआईपी की रकम को घटा या बढ़ा सकते हैं। इसके लिए फाइनेंस एडवाइजर या बैंकों से आप संपर्क कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved