• img-fluid

    अगर इस Bank के साथ मिलाया हाथ तो सस्ते में मिल जाएगा Petrol-Diesel! जानिए कैसे

  • March 27, 2021

    मुंबई। कई शहरों में तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है। लंबे समय से पेट्रोल की कीमतें सिर्फ बढ़ ही रही हैं और अब लोग सस्ते पेट्रोल-डीजल की उम्मीद लगा रहे हैं। अगर आप भी सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहते हैं तो यह यूनियन बैंक की वजह से संभव हो सकता है। जी हां, अब यूनियन बैंक ने एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिससे आपके लिए फ्यूल की कीमतें कम हो सकती है। इस कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर काफी रिवॉर्ड मिलते हैं, जिनका आप दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

    दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड के लॉन्च की घोषणा की है। इस कार्ड से आपके लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नहीं होगी, लेकिन आपको पेट्रोल-डीजल खरीदने पर काफी फायदे मिलेंगे, जिसे आप बचत के रुप में देख सकते हैं। ऐसे में जानते हैं कि इस कार्ड के इस्तेमाल से किस तरह फायदा हो सकता है।


    कितना मिलता है फायदा
    अगर आप ये कार्ड लेते हैं तो आपको 16X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिसका देश भर में 18000 से अधिक एचपीसीएल आउटलेट्स पर फायदा उठाया जा सकता है। वैसे देखा जाए तो यह 4% कैशबैक के बराबर होगा। अगर आप एचपी पे वॉलेट के माध्यम से ईंधन का भुगतान करते हैं, तो ग्राहक एचपीसीएल से अतिरिक्त 1.5% रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त करेंगे। एचपीसीएल खुदरा दुकानों पर ईंधन लेनदेन के लिए ग्राहकों को 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ भी मिलेगा।

    साथ ही पहली बार को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड को एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) फीचर के साथ लॉन्‍च किया जा रहा है। इससे मेट्रो, बस, टैक्‍सी, उपनगरीय रेलवे से यात्रा के दौरान, टोल पर और रिटेल खरीदारियों के लिए कॉन्‍टैक्‍टलेस ट्रांजेक्‍शन किया जा सकेगा और इससे फास्‍टैग्‍स टॉप अप भी किए जा सकेंगे। इस प्रकार, एक ही कार्ड से सभी तरह की आवश्‍यकताओं के लिए भुगतान किया जा सकता है, जिससे कई कार्ड्स रखने की जरूरत नहीं रहती।


    ये भी मिलते हैं फायदे
    यूबीआई -एचपीसीएल कॉन्‍टैक्‍टलेस रुपे कार्ड यूजर्स को 300 रु. का स्वागत बोनस भी मिलेगा जिसे कार्ड एक्टिवेशन के 60 दिनों के भीतर किसी भी एचपीसीएल रिटेल आउटलेट पर ईंधन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, अगर ग्राहक 5000 रु. कार्ड जारी करने के पहले महीने में वे एक प्रतिष्ठित ब्रांड से शॉपिंग वाउचर के रूप में कार्ड एक्टिवेशन बोनस के हकदार हैं।

    हालांकि, इस कार्ड पर मामूली फीस देनी होगी। यूबीआई- एचपीसीएल रुपे बिना कार्ड के गैर-ईंधन श्रेणी में कई लाभ और ऑफर्स के लिए संपर्क करता है और साथ ही मनोरंजन, यात्रा, खरीदारी, भोजन वितरण और पसंद भी शामिल है। इसके अलावा फ्यूल के अलावा 1.25 लाख की शॉपिंग करने पर 500 रुपये और 100 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। साथ ही कई तरह के फायदे और भी मिलते हैं।

    Share:

    Corona के दूसरे लहर से सहमा बाजार, पूरे हफ्ते Share Market पर दिखा असर

    Sat Mar 27 , 2021
    मुंबई। देश में वापस गहराते कोरोना के प्रकोप और खराब विदेशी संकेतों से देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली का दबाव रहा। हालांकि, विदेशी बाजार में सुधार के संकेत मिलने पर सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में भी जोरदार रिकवरी आई, फिर भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में सप्ताहिक स्तर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved