• img-fluid

    “बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे” – बसपा का नया नारा

  • November 11, 2024


    लखनऊ । बसपा ने नया नारा (BSP’s new Slogan) दिया है, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे’ (“If you join BSP, you will Progress and also remain Safe”) । उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की भी एंट्री हो गई है। भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर समाजवादी पार्टी हर रोज नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है।

    राजधानी लखनऊ में बसपा कार्यालय के आगे बड़ा पोस्टर लगाया गया है। बसपा नेता मोहम्मद सरवर मलिक की ओर से लगे होर्डिंग में ऊपर की तरफ बसपा मुखिया मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। वहीं, नीचे की तरफ मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है। इसके बाद यह होर्डिंग चर्चा में आ गया है। पोस्टर में “बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे” स्लोगन लिखा गया है।

    उधर, सपा के कई नेताओं ने विभिन्न स्लोगन के साथ होर्डिग और बैनर टांगे हैं। सपा कार्यालय के बाहर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है ‘पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत’। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।
    समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है। इसके साथ ही सपा के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे । सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे।

    Share:

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल आएंगे उज्जैन, कालिदास समारोह के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

    Mon Nov 11 , 2024
    उज्जैन: कालिदास समारोह (Kalidas Festival) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) उज्जैन आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight security arrangements) किए गए हैं. उज्जैन में 12 नवंबर को यातायात व्यवस्था भी परिवर्तित रहेगी जिसे लेकर उज्जैन पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved