img-fluid

बैंकॉक में बेटी की शादी कर फरार डागरिया अब धराया

July 16, 2020

– करोड़ों ब्याज-बट्टे में डुबोए, तो बैंकों के साथ जनता को भी पहनाई टोपी
इंदौर। एक-एक कर फरार भूमाफिया भी पुलिसिया गिरफ्त में आ रहे हैं। 30 हजार का इनामी भूमाफिया अरुण डागरिया भी दिल्ली में पकड़ाया, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर ले आई। गत दिसम्बर में डागरिया ने अपनी बेटी की बैंकॉक में शादी की और उसी वक्त माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ, जिसके चलते वह शादी कर भारत लौटा, लेकिन इंदौर आने की बजाय फरार हो गया और अब 7 महीने बाद धराया है।
गुटखा, मीडिया माफिया के अलावा भूमाफिया भी एक-एक कर गिरफ्त में आ रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार ने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था, उसमें इंदौर के भी कई भूमाफिया भी चपेट में आए और फरार भी हो गए, जो अब एक-एक पकड़ा रहे हैं। प्रिंसेस स्टेट, पुलक सिटी, सेटेलाइट, बेलमोंट से लेकर तमाम प्रोजेक्टों में निवेशकों से लेकर खरीददारों को टोपी पहनाने वाले अरुण डागरिया ने करोड़ों रुपए की राशि ब्याज-बट्टे में ही चुका दी और बिचौली मर्दाना, सम्पत एवेन्यू में आलीशान कोठी बनाई। 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बैंक की बकाया होने पर कुछ दिनों पूर्व प्रशासन की सहायता से यह कोठी बैैंक ने कुर्क करवा ली और अब नीलामी के जरिए बेची जाएगी। 30 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने फरार डागरिया पर घोषित कर रखा था, जो कल दिल्ली में धराया। दिसम्बर में ही उसने अपनी बेटी की शादी बैंकॉक में की, जिसमें 4 से 5 करोड़ खर्च किए थे और ये पैसा भी अपने बिके हुए फ्लैट-प्लॉट सस्ते में बेचकर जुटाए और पुलिस द्व्रारा प्रकरण दर्ज किए जाने के चलते शादी के बाद मुंबई आकर गायब हो गया और इंदौर नहीं लौटा। 4 दिन पूर्व भोपाल में उसकी लोकेशन मिली थी, वहां से भी वह दिल्ली भाग गया था।

Share:

एसटीएफ की चूक से छूटेगा राजू गाईड

Thu Jul 16 , 2020
– 20 केस बताएं लेकिन सूची तक पेश नहीं की, 7 मुलजिमों को मिल चुकी बेल इंदौर। करोड़ों के जमीन की हेराफेरी में फंसे राजू गाइड को एसटीएफ की चूक से जमानत मिल गई। उसने उस पर 20 क्रिमिनल केस दर्ज होने का हवाला दिया था किंतु उनकी कोई सूची अदालत में पेश नहीं की। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved