img-fluid

ट्रेन में पालतू जानवर ले जाना है साथ तो लेना पड़ता है उनका भी टिकट, जान लीजिए नियम

September 28, 2021

नई दिल्ली। रेलवे से जुड़े ऐसे बहुत सारे नियम हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को पता नहीं है। जैसे, ट्रेन में अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने की अनुमति है या नहीं? दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि आप लंबे समय के लिए कहीं जा रहे होते हैं, ऐसे में अपने पालतू जानवरों (कुत्ते या बिल्ली) को घर में अकेला छोड़ तो नहीं सकते, मजबूरी में आप उन्हें अपने साथ लेकर जाएंगे ही।

अगर आप अपनी कार से सफर करेंगे तो उतनी दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि कार में तो आप पालतू जानवरों को अपनी मर्जी से लेकर जा सकते हैं, लेकिन अगर आप ट्रेन से सफर करना चाह रहे हैं तो ऐसे में क्या करें। क्या आप अपने पालतू जानवरों को ट्रेन में साथ लेकर जा सकते हैं? तो इसका जवाब है हां, लेकर जा सकते हैं। रेलवे की ओर से ऐसा नियम बनाया गया है, लेकिन इसके लिए आपको एक प्रॉसेस फॉलो करना पड़ेगा।

वैसे तो ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने के लिए लगेज की तरह अलग व्यवस्था होती है। आप उस खास डिब्बे में अपने पालतू जानवर को कहीं भी आराम से लेकर जा सकते हैं। अगर आप उन्हें अपने साथ रखना चाहते हैं तो रेलवे की ओर से इसकी भी व्यवस्था है।


अगर आप अपने पालतू जानवर को अपने साथ रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसी फर्स्ट क्लास का टिकट कटवाना जरूरी है। अगर टिकट कंफर्म है तो उसके आधार पर अपने पालतू जानवर की भी टिकट आपको कटवानी होगी। तभी आप उन्हें अपने साथ ले जा सकेंगे। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।

अगर आप अपने पालतू जानवर के साथ फर्स्ट क्लास में भी सफर कर रहे हैं तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनसे अन्य यात्रियों को कोई परेशानी न हो। अगर जानवर छोटे हैं तो आप उन्हें किसी टोकरी या बॉक्स में लेकर सफर कर सकते हैं।

पालतू जानवरों को साथ ले जाने के लिए रेलवे का जो एक और नियम है, वो ये कि यात्री उन्हें लगेज/ब्रेक वैन में बुक करा सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को एक मामूली शुल्क देना होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एसी फर्स्ट क्लास में टिकट लेना जरूरी नहीं है। आप अकेले किसी भी कोच में सफर कर सकते हैं। 

Share:

महिला प्रिंसिपल ने मुहम्मद साहब की जगह खुद को बताया इस्लाम का पैगंबर, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा 

Tue Sep 28 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईश निंदा करने पर एक महिला को मौत की सजा सुनाई गई है। महिला पर आरोप था कि उसने 2013 में मुहम्मद साहब को इस्लाम का पैगंबर मानने से इनकार कर दिया था और खुद को पैगंबर बताया था, जिसके बाद लाहौर पुलिस ने उस पर ईश निंदा का मुकदमा दर्ज किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved