img-fluid

अगर आपके पास है यह Note है तो घर बैठे कमा सकते हैं पैसे

July 04, 2021

नई दिल्ली। इस दुनिया में व्‍यक्ति कमाई करने के अनेकों तरीके अपनाते हैं चाहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हो या अन्‍य साधन। यहां तक कि पुराने सिक्कों और नोटों के लिए बदलने की जिनसे लोग पैसे कमाते हैं, किन्‍तु इन सबकी कुछ न कुछ खासियतें हैं। अगर आपके पास इस तरह की खासियत वाले सिक्के या नोट हैं तो आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 12 अलग-अलग मूल्यवर्ग में इंडियन करंसी के नोट जारी किए थे. इनमें 20 रुपये कीमत वाले नोट भी शामिल थे। नियमों के मुताबिक प्रत्येक नोट छपाई की तारीख और उसकी वैधता का वर्ष लिखा होना चाहिए. संयोग से काफी सारे नोटों पर तारीख और वर्ष लिखने रह गए।

इसका पता चलने पर वर्ष 2005 में वे नोट (Rs 20 Note) वापस ले लिए गए और उनके बदले में उसी डिजाइन के 20 रुपये के नए नोट जारी कर दिए गए। इन नोटों पर छपाई और वैधता की तारीख-वर्ष दोनों लिखे थे. इसके बावजूद बिना तारीख-वर्ष वाले 20 रुपये के ऐसे काफी नोट अब भी लोगों के पास हैं। अब आप इन नोटों को वापस कर घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं।



जानिए नोट बदलने का तरीका

बतों दें कि इसके लिए आपको Leftovercurreny.com पर जाकर वेबसाइट को ओपन करना होगा. इसके बाद ‘Add to Wallet’ बटन पर जाकर क्लिक करना होगा। वहां पर आपको बताना होगा कि आप 20 रुपये के बिना तारीख-वर्ष वाले कितने नोटों (Rs 20 Note) को एक्सचेंज करना चाहते हैं। आप जितने भी नोट बदलेंगे, उतनी ही धनराशि आपके वॉलेट में जुड़ती चली जाएगी। इस ट्रांजेक्शन के 5 दिनों के अंदर आपको अपनी धनराशि मिल जाएगी।

Share:

लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के पैसे मांगे तो छात्रों ने उतार दिए कपड़े, कहा- नहीं है फूटी कौड़ी

Sun Jul 4 , 2021
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब दुबई से लौटे 30 छात्रों से कोरोना जांच के पैसे मांगे गए। इससे नाराज छात्र कपड़े उतारकर बोले- एक फूटी कौड़ी नहीं है तो जांच के पैसे कहां से दें। मामला बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को घेर लिया। बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved